डेली सवाद, भवानीगढ़। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) से आए दिन विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड (Fraud) करने के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है, यहां विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी की गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
पीड़ित चूहड़ सिंह के बेटे पवनजीत सिंह गांव भराज निवासी ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उन्होंने अपने बेटे परविंदर सिंह को विदेश ऑस्ट्रेलिया (Australia) भेजने के लिए मोहाली के अरविंदर कुमार शर्मा और उसके बेटे छवि शर्मा से बात की थी।
उन्होंने इसके लिए 16 लाख रुपए की मांग की। तभी 16 लाख देने के बाद उन्होंने फर्जी प्रमाणपत्र और फर्जी मेडिकल दे दिया। जिसके बाद उनको पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है। इसके बाद उन्होंने उनसे अपने पैसे वापिस मांगे और न देने पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा।
इसके बाद उन्होंने 5 लाख रुपए वापिस कर दिए। इसके बाद जब पीड़ित द्वारा बकाया पैसों की मांग की गई तो आरोपियों ने धमकी देना शुरू कर दी। जिसके बाद पीड़ित ने छवि शर्मा पुत्र अरविंदर कुमार शर्मा और अरविंदर कुमार शर्मा पुत्र कृष्ण चंद शर्मा निवासी मोहाली के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।