डेली संवाद, चंडीगढ़। Jobs In Germany: अगर आप जर्मनी (Germany) में जाने के बारे में सोच रहे है या फिर जर्मनी में रह रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरुरी है आपको एक बार ये खबर पढ़ लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
मिली जानकारी के मुताबिक जर्मनी ने अपना जॉब मार्केट भारतीयों के लिए खोलने का ऐलान किया है। जर्मन सरकार अब हर साल 90 हजार भारतीयों को वर्क वीजा (Work Visa) देगी। अभी तक हर साल सिर्फ 20 हजार भारतीयों (Indian) को काम करने का वीजा (Visa) मिलता था।

बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में वर्क वीजा (Work Visa) की लिमिट और भी बढ़ाई जा सकती है। इस बात का ऐलान भारत दौरे पर आए जर्मनी (Germany) के चांसलरओलाफ शोल्ज ने किया है। कहा जा रहा है कि जर्मनी को हर साल 4 लाख वर्किंग प्रोफेशल्स की जरूरत है।

इसमें से बड़ी संख्या भारत से ली जाएगी। इस बात की भी जानकारी मिल रही है कि वीजा देने की संख्या आने वाले दिनों में बढ़ाई भी जा सकती है। गौरतलब है कि जर्मनी ना सिर्फ यूरोप (Europe) की सबसे बड़ी इकोनॉमी है, बल्कि इसकी आर्थिक विकास दर की संभावनाएं भी यूरोप के अन्य देशों के मुकाबले सबसे अच्छी है।
अवैध प्रवासी समस्या और आर्थिक मंदी से जूझ रहे
यूरोप के दूसरे देश जहां अवैध प्रवासी समस्या और आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं, वहीं जर्मनी मजबूत स्थिति में है, लेकिन उसे तेज आर्थिक विकास दर की रफ्तार बनाए रखने के लिए श्रम चाहिए, जिसकी पूर्ति अभी सिर्फ भारत करने की स्थिति में है।



