Punjab News: सौंद द्वारा श्रमिकों की भलाई योजनाओं के लंबित मामलों का निपटारा करने के दिए आदेश

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Tarunpreet Singh Sond

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: श्रम मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद (Tarunpreet Singh Sond) ने आज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रमिकों के पंजीकरण/नवीनीकरण/स्वीकृति से संबंधित लंबित मामलों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

मोहाली (Mohali) के किरत भवन में पंजाब लेबर वेलफेयर बोर्ड और पंजाब बिल्डिंग एवं अन्य कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के अधिकारियों के साथ विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए सौंद ने आदेश दिए कि श्रम विभाग के अधिकारियों के पास जो भी भलाई योजनाएं 31 अक्टूबर, 2024 तक लंबित होंगी, उनका 30 नवंबर, 2024 तक निपटारा किया जाए।

श्रम मंत्री ने यह भी आदेश दिए कि विभिन्न शहरों में जो लेबर चौक बने हुए हैं, वहां विभाग की भलाई योजनाओं के फ्लेक्स बोर्ड सरल भाषा में लगाए जाएं।

योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें

श्रम मंत्री ने कहा कि विभाग के कर्मचारी/अधिकारी 18 नवंबर से लेकर 22 नवंबर, 2024 तक हर रोज सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक लेबर चौकों पर कैंप लगाएंगे और इन कैंपों में श्रमिकों का पंजीकरण, नवीनीकरण, नई भलाई योजनाएं, पहले से अप्लाई की गई भलाई योजनाओं पर लगे आपत्तियों को दूर करने संबंधी श्रमिकों की सहायता करेंगे ताकि वे निर्माण श्रमिक बोर्ड की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

श्रम मंत्री ने यह भी आदेश दिए कि श्रम विभाग के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों जैसे कि व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर अकाउंट बनाए जाएं ताकि सोशल मीडिया पर विभाग की गतिविधियों और सरगर्मियों के बारे में जानकारी साझा की जा सके।

श्रमिकों की समस्याओं को हल करवाया जाए

श्रम मंत्री ने कहा कि संबंधित श्रम अधिकारी के कार्यालय में तकनीकी सहायता पर आधारित हेल्प डेस्क बनाया जाए और हर रोज सुबह 9 से 12 बजे तक श्रमिकों की आ रही समस्याओं का निरीक्षक/संबंधित अधिकारी के साथ मिलकर हल करवाया जाए। श्रम मंत्री ने कहा कि निर्माण श्रमिकों से लिए जाने वाले फार्म नंबर 27 को सरल किया जाए।

श्रम मंत्री द्वारा यह भी आदेश दिए गए कि बिल्डिंग एवं अन्य कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के अधीन जो लाभार्थी कंप्यूटर की जानकारी नहीं रखते, उनसे संपर्क करके उनकी रजिस्ट्रेशन/नवीनीकरण करने संबंधी प्रयास किए जाएं। मीटिंग में श्रम मंत्री द्वारा विभिन्न श्रम कानूनों के तहत की जा रही गतिविधियों के बारे में विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया।

मीटिंग में ये रहें उपस्थित

मीटिंग में राजीव कुमार गुप्ता, श्रम कमिश्नर-कम-डायरेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज, मोना पुरी, अतिरिक्त श्रम कमिश्नर, नरिंदर सिंह, जॉइंट डायरेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज, जतिंदर पाल सिंह, डिप्टी श्रम कमिश्नर, गौरव पुरी, सहायक वेलफेयर कमिश्नर, जसदीप सिंह कंग, डिप्टी सचिव, पंजाब बिल्डिंग एवं अन्य कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड ने भाग लिया।

इसके अलावा मीटिंग में विभाग के सभी डिप्टी डायरेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज, सहायक श्रम कमिश्नर/श्रम और सलह अफसर भी उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Tahira Kashyap Breast Cancer: आयुष्मान खुराना की पत्नी को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, पोस्ट शेयर कर किया ... Petrol-Diesel Price Hike: लोगों को लगा महंगाई का बड़ा झटका, महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल Crime News: 'बड़े शहरों में ऐसा होता रहता है',महिला से छेड़खानी पर मंत्री ने दिया विवादित बयान, मचा ... Jalandhar News: जालंधर समेत कई जिलों में विजिलेंस की रेड, हिरासत में कर्मचारी और एजेंट ED Raid: पूर्व विधायक के घर ED की Raid, मचा हड़कंप; 14 महीने में दूसरी बार छापेमारी Holiday News: पंजाब में सरकारी छुट्टी की घोषणा, बंद रहेंगे शिक्षण व अन्य संस्थान Moga Sex Scandal: पंजाब में 4 पुलिस अफसरों को मिली सजा, 2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया; जाने क्या ह... Punjab News: शहर में लग गई पाबंदी, जाने क्यों जारी हुए ये सख्त आदेश? Jalandhar News: जालंधर में इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी, डीसीपी ऑपरेशन का मिला चार्ज Daily Horoscope: वाद-विवाद से रहें दूर, वाणी पर रखें संयम; जाने आज का राशिफल