Punjab News: लिफ्टिंग प्रक्रिया में भी आई तेजी; एक दिन में लिफ्टिंग का आंकड़ा 4 लाख मीट्रिक टन से पार

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के दूरदर्शी नेतृत्व में पंजाब सरकार (Punjab Govt) धान की खरीद सीजन 2024-25 को निर्बाध ढंग से मुकम्मल करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

सभी भागीदारों अर्थात् किसानों, आढ़तियों, मिलरों और मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए सूबे भर की सभी मंडियों में समयबद्ध ढंग से खरीद, लिफ्टिंग और भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कार्यविधि लागू की गई है।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क (Lal Chand Kataruchak) ने खरीद का जायजा लेने के लिए समूह डी.एफ.एस.सीज़, जिला प्रबंधकों और विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की।

इस दौरान उन्होंने बताया कि आज तक सूबे भर की मंडियों में 59,79,723.94 मीट्रिक टन (एम.टी.) धान की आमद हुई है जिसमें से 54,98,389.72 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब अपने खरीद लक्ष्य को पूरा करने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि लिफ्टिंग प्रक्रिया में भी तेजी आई है और अब तक कुल 23,30,117.58 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हो चुकी है और 27 अक्टूबर को एक दिन में रिकॉर्ड 4.13 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग की गई है।

किसानों के खातों में 7640.55 करोड़ रुपए ट्रांसफर

धान की अदायगी के बारे में बात करते हुए श्री कटारूचक्क ने बताया कि किसानों के खातों में 7640.55 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है ताकि किसान अपने घरों में दीपावली का त्योहार शानदार ढंग से मना सकें।

डी.एफ.एस.सीज़ को खरीद और लिफ्टिंग प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सभी के साझा प्रयासों से मौजूदा खरीद सीजन निर्बाध ढंग से सफलतापूर्वक संपूर्ण किया जाएगा।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *