डेली संवाद, फिरोजपुर (सुनील प्रभाकर)। Punjab News: विश्व हिंदू परिषद द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम एच एम सी. स. स्कूल फिरोजपुर शहर मे आयोजित किया गया। इस मौके पर सुनील दत्त शर्मा प्रांत मंत्री, करण त्रिपाठी धर्म प्रसार प्रमुख पंजाब प्रांत की अध्यक्षता में शस्त्रों का पूजन किया गया। शस्त्र पूजन कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर कर की गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सुनील दत्त शर्मा एवं पंडित करण त्रिपाठी व विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री अजय जैन ने विश्व हिंदू परिषद के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समय की मांग को उन्होंने बताया कि हर एक सनातनी व्यक्ति के घर में शस्त्र जरूर होना चाहिए।
इस अवसर पर समाजसेवी व हिंदू हृदय कमल कोछड़ ने कहा शस्त्र होने से हमारे शास्त्र, हमारे कारोबार, हमारे मठ मंदिर और हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहेगी। उन्होंने कहा कि शस्त्र पूजा के बाद शस्त्र को हर हिंदू के पास होना चाहिए ना कि किसी गुप्त स्थान पर रखा जाए। शस्त्र पास होने पर हिंदू अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके।
इस मौके पर सुभाष गुप्ता प्रांत कार्यकारणी सदस्य, जोगिंदर कुमार कोरी विभाग मंत्री, विजय बहल जिला अध्यक्ष ,नरेश गोयल जिला मंत्री, राहुल धवन जिला संयोजक, विभाग सेवा प्रमुख संजीव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सूरज मेहता, जिला मठ मंदिर अचार्क प्रमुख कैलाश शर्मा, जिला सेवा प्रमुख अशोक सिकरी, जिला सत्संग प्रमुख सुरजीत पासी, जिला विशेष संपर्क प्रमुख डॉ सौरभ समेत कई उपस्थित रहे।