डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के छात्रों ने दिवाली का पर्व पिंघलाघर, में मनाया। जिस मौके ग्रुप वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह, समूह स्टाफ एवं छात्र पिंगलाघर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
स्कूल छात्रों ने पिंघलाघर को रंगोली, फूलों, द्वारा सजाया, तथा दीए जलाए। छात्रों ने बहुत संदेशपूर्ण पोस्टर बनाए जिसमें आइए धूम्रपान मुक्त होकर सांस लें, पटाखों से बचें, प्रकृति बचाएं, पर्यावरण अनुकूल है इसे बचाना हमारा कर्त्तव्य आदि सन्देश लिखें हुए थे।
पिंगलाघर में दिवाली मनाने का मूल कारण छात्रों में समाज की इस श्रेणी को सम्मानता की नज़र को जगाना था। इस मौके ग्रुप वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा द्वारा पिंगलाघर के बच्चे, बजुर्गों, औरतों को कम्बल, फल, फ्रूट, मिठाईयां, और बच्चों को कॉपी-पेन आदि बांटे। इसके इलावा चोपड़ा ने बच्चों के साथ मिलकर दीए जलाए और सभी को दिवाली की बधाई दी।