डेली संवाद, अमेरिका। America News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में पंजाब के युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की अमेरिका (America) में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान अरमान सिंह के रूप में हुई है जो पंजाब के पटियाला (Patiala) के कस्बा समाना का रहने वाला बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि अरमान 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद डेढ़ साल पहले अमेरिका चला गया था। युवक की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वह ट्रक चलाने का काम करता था। सुबह उसने काम पर जाना था। उसके घर के पास ही गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी गई।




