डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर की रहने वाली रेचल गुप्ता (Rachel Gupta) ने थाईलैंड (Thailand) के बैकांक (Bangkok) में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल (Miss Grand International) का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन कर इतिहास रच दिया है। रेचल यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय हैं। मिस ग्रैंड इंटरनेशनल बनने पर जालंधर के कारोबारी मनीष गुप्ता ने उन्हे बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
जालंधर के युवा कारोबारी मनीष गुप्ता ने रेचल को बधाई देते हुए कहा कि उनके सबसे अच्छे दोस्त राजेश अग्रवाल की बेटी रेचल न केवल जालंधर का, बल्कि पूरी दुनिया में पंजाब और भारत का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि रेचल गुप्ता की दृढ़ इच्छा और उनके जुनून ने उन्हें आज सफलता के शिखर पर पहुंचाया है।

लुसियाना फस्टर ने ताज पहनाया
आपको बता दें कि जालंधर की रेचल गुप्ता को साल 2023 की विजेता रहीं लुसियाना फस्टर ने ताज पहनाया। 2013 में थाईलैंड में शुरू हुई इस प्रतियोगिता को अभी तक कोई भी भारतीय नहीं जीत सकी थीं। मिस ग्रैंड इंटरनेशनल प्रतियोगिता में 70 देशों की माडलों ने हिस्सा लिया।

रेचल ने फर्स्ट रनरअप रहने वाले फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियन ओपियाजा को हराया। वहीं, म्यांमार की थाई सु न्येन तीसरे, फ्रांस की सफिटो कबेंगेले चौथे और ब्राजील की तलिता हार्टमैन पांचवें स्थान पर रहीं। इससे पहले रेचल ने दो साल पहले भी पेरिस में मिस सुपर टेलेंट आफ द वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था।




