Punjab News: पंजाब पुलिस ने लखनऊ से दो शूटरों को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Punjab Police's AGTF arrested 2 Shooters

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: संगठित अपराध के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए, पंजाब पुलिस (Punjab Police) की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के साथ संयुक्त ऑपरेशन के दौरान लखनऊ से विदेशी हैंडलरों के सहयोग से दो बदनाम शूटरों (Shooters) को गिरफ्तार किया है। ये दोनों शूटर पंजाब में विभिन्न सनसनीखेज हत्या मामलों में आवश्यक थे।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

यह जानकारी आज यहाँ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने दी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिक्रमजीत उर्फ विक्की निवासी गांव सुर सिंह, तरनतारन और पंजाब सिंह निवासी गांव सांधरा, तरनतारन के रूप में हुई है। ये दोनों लखनऊ में अपने विदेशी हैंडलरों द्वारा दिए गए किराए के मकान में रह रहे थे।

Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav
Director General of Police Gaurav Yadav

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विक्की 1 मार्च, 2024 को तरन तारन में गोपी चोहला की गोली मारकर की गई हत्या में शामिल था, जबकि पंजाब सिंह सितंबर 2024 में फिरोजपुर में दिलदीप सिंह और उसके दो रिश्तेदारों की हुई दिन-दिहाड़े तिहरे हत्या केस में मुख्य आरोपी है।

एक की मौत, दो घायल

जानकारी के अनुसार, 3 सितंबर को दोपहर 12:50 बजे जब दिलदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, जसप्रीत कौर, अकाशदीप और हरप्रीत उर्फ जौंटी गुरुद्वारा श्री अकालगढ़ साहिब, कम्बोज नगर, फिरोजपुर शहर के निकट कार में जा रहे थे, तब 6 अज्ञात हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इस घटना में दिलदीप सिंह उर्फ लाली, अकाशदीप सिंह और उनकी बहन जसप्रीत कौर की मौत हो गई, और दो अन्य अनमोलप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह घायल हो गए।

उल्लेखनीय है कि इस तिहरे हत्या कांड में शामिल छह आरोपियों को इस कांड के सात दिनों के भीतर पंजाब पुलिस ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित हिरदे सम्राट बाला साहिब ठाकरे एक्सप्रेस हाईवे से गिरफ्तार कर लिया था, जबकि आरोपी पंजाब सिंह फरार था।

आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड

डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और आरोपी विक्की हत्या, डकैती और एनडीपीएस एक्ट सहित 12 आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है, जबकि आरोपी पंजाब सिंह के खिलाफ हत्या, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और बलात्कार से संबंधित चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने आरोपियों की सफेद रंग की हुंडई अल्काज़र (पीबी 60 डी 0036) गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।

shooter
shooter

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दोनों अपराधों में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी होने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले के पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

खुफिया जानकारी मिली

ऑपरेशन के विवरण साझा करते हुए एडीजीपी एजीटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि उन्हें उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में सक्रिय दो शूटरों की संभावित छिपने की जगहों और वाहनों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी।

उन्होंने बताया कि प्राप्त जानकारी के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए एआईजी एजीटीएफ संदीप गोयल की निगरानी में एजीटीएफ की टीमों ने लखनऊ पुलिस के साथ जानकारी साझा की और डीएसपी बिक्रमजीत बराड़ और इंस्पेक्टर पुशविंदर सिंह की अगुवाई में एजीटीएफ की संयुक्त टीमों ने लखनऊ पुलिस के साथ मिलकर दोनों शूटरों को लखनऊ के इंद्रा नगर से सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Daily Horoscope: इन राशियों के लोगों को मिल सकती है खुशखबरी, परिवार के साथ करेंगे इंज्वाय, पढ़ें अपन... Aaj ka Panchang: आज है बैकुंठ चतुर्दशी, भगवान विष्णु और शिव जी की करें पूजा Punjab News: पराली जलाने के आंकड़ों में पिछले वर्ष की तुलना में आई कमी Punjab News: मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान Punjab News: संधवां द्वारा पंजाब के किसानों से फसली विविधता अपनाने का आह्वान Punjab News: पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा नगर निगमों और नगर परिषदों के शेड्यूल जारी Punjab News: डा. रवजोत सिंह द्वारा इस जिले के दरिया की साफ सफाई के लिए उच्च स्तरीय बैठक Jalandhar News: जालंधर में ग्रीन काउंटी में फिर से अवैध काम शुरु, विला का निर्माण जारी Jalandhar News: नगर निगम चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने जारी किया ये आदेश Punjab News: ETO द्वारा उत्तरी राज्यों में पराली की समस्या के समाधान के लिए केंद्र से बायोमास पावर प...