डेली संवाद, नई दिल्ली। Sonu Nigam: जब भी कोई सिंगर मंच पर परफॉर्म करता है, तो अक्सर उसके साथ ऐसी चीजें हो जाती हैं, जो शायद उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। कभी कोई भीड़ के बीच में से जूते फेंक कर मार देता है, तो कभी कोई बिना परमिशन के ही मंच पर चढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
कुछ ऐसा हाल ही में हुआ है बॉलीवुड के शानदार सिंगर सोनू निगम के साथ। अपनी मधुर आवाज से स्टेज पर समां बांधने वाले सोनू निगम (Sonu Nigam) अपने गानों के साथ-साथ अन्य वजहों से भी चर्चा में रहते हैं।
हाल ही में 51 साल के सिंगर का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जहां वो स्टेज पर एक व्यक्ति से बचते-बचाते भागते हुए नजर आ रहे हैं और वहां मौजूद बॉडीगार्ड मंच पर सिंगर की आंखों के सामने ही उस युवक को तेज-तेज मार रहे हैं। क्या है ये पूरा माजरा और क्यों फूट रहा है लोगों गुस्सा चलिए जानते हैं।
मंच पर भागे सोनू निगम
सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के सामने आए इस वीडियो को उन्हीं के एक फैन क्लब ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद व्यक्ति पहने एक आदमी लड़खड़ाते हुए सोनू निगम के पास आता है और उनके पैरो की तरफ झुकता है।
उस युवक को पास आते देख सिंगर भागने लगते हैं, तभी अचानक बीच में आकर कोट-पैंट पहना एक शख्स सोनू निगम की तरफ बढ़ने वाले व्यक्ति को जोरदार तमाचा मारकर उसे धर दबोचता है। तीन चार बॉडीगार्ड उस व्यक्ति को स्टेज से मारते हुए खींचते हुए सिंगर की आंखों के सामने से लेकर जाते हैं, लेकिन सोनू निगम अपना गाना कंटीन्यू रखते हैं। व्यक्ति को मार पड़ रही थी, तब भी सोनू निगम दर्शकों के लिए परफॉर्म कर रहे थे।
इस वजह से भड़के लोग
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। कुछ फैंस को उनका प्रोफेशनलिज्म पसंद आ रहा है, वहीं कुछ को सोनू निगम की ये बात खटक रही है। उनका कहना है की अपनी आंखों के सामने व्यक्ति को मार खाते देखकर भी सिंगर कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई वो पैर छूना चाहता था खाली, आपको मारना नहीं चाहिए था उसको”।
दूसरे यूजर ने लिखा, “फैंस को इस तरह प्रोजेक्ट कर्ण कोई मजाक नहीं है। सोनू निगम निश्चित तौर पर एक ग्रेट सिंगर हैं, लेकिन जो गलत है वह गलत है। वह अपने स्टाफ को बोल सकते थे कि वह उन्हें ना मारे। वह अपने गाने गाते रहे और फिजिकल एब्यूज होने दिया। वह उसे स्टेज से बाहर कर देते…मारने की क्या जरूरत थी”।