डेली संवाद, कनाडा। Canada-India News: कनाडा (Canada) और भारत (India) के बीच रिश्ते काफी समय से खराब चल रहे है। अब खबर है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
मिली जानकारी के मुताबिक जस्टिन ट्रूडो की सरकार (Canada Government) ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। फिलहाल भारत की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को कनाडा सरकार ने आरोप लगाया है कि कनाडा में सिख अलगाववादियों को निशाना बनाने में अमित शाह का हाथ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह सिख अलगाववादियों के खिलाफ हिंसा में शामिल थे।
मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने एक संसदीय पैनल को बताया कि उन्होंने पोस्ट को सूचित किया था कि अमित शाह इस साजिश के पीछे थे। मॉरिसन ने समिति को बताया, ‘रिपोर्टर ने मुझसे पूछा कि क्या वह, शाह, वही व्यक्ति हैं और मैंने पुष्टि की कि हां, वह वही व्यक्ति हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल कनाडाई पीएम ट्रूडो ने भी सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को भारत सरकार से जोड़ने की कोशिश की थी। हालांकि, तब भी उन्होंने इस संबंध में कोई सबूत पेश नहीं किया था। कुछ दिन पहले उन्होंने स्वीकार किया था कि आरोप लगाते समय उनके पास केवल खुफिया जानकारी थी, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं था।