डेली संवाद, कनाडा। Canada-India News: भारत (India) और कनाडा (Canada) के बीच फिलहाल अच्छे रिश्ते नहीं हैं, जिसका असर अब वहां रहने वाले हिंदुओं पर देखने को मिल रहा है। कनाडा सरकार ने वहां दिवाली उत्सव रद्द कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
दरअसल, कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे और कंजर्वेटिव पार्टी ने दिवाली 2024 का जश्न रद्द करने का फैसला किया है। वहीं कैनेडियन हिंदू फोरम ने इस कदम की निंदा की और इसे कनाडा के विविध सांस्कृतिक समुदायों के प्रति असंवेदनशीलता का प्रतीक बताया।
कनाडा हिंदू फोरम का मानना है कि दिवाली समारोह रद्द करने का फैसला राजनीतिक तुष्टिकरण का नतीजा है। बता दे कि कनाडा में हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन समुदाय लगभग 25 लाख की आबादी के साथ एक महत्वपूर्ण सामाजिक और सांस्कृतिक स्तंभ का प्रतिनिधित्व करते हैं।
ये समुदाय विज्ञान, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यवसाय जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्हें नज़रअंदाज़ करना कनाडा की संस्कृति और विकास में उनकी भूमिका को नज़रअंदाज करना है। ऐसे में हिंदू मंच ने इस फैसले को कनाडाई समाज के लिए कमजोर बिंदु बताया है।