डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना के एक मंदिर में चोरी हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना में माता नैना देवी जी के मंदिर में गोलकें चोरी हो गई है। 3 अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। गोलकों के साथ ही 45 हजार की नकदी भी चोरी हुई है।
मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ
बताया जा रहा है कि जब लोगों ने देखा तो माता नैना देवी मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ है। सभी लोगों ने मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मंदिर में 3 गोलकें नहीं थी। इसके साथ ही सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था।

इसके बाद लोगों ने पड़ोस में लगा सीसीटीवी कैमरा चैक किया तो खुलासा हुआ कि 3 अज्ञात व्यक्ति मंदिर का ताला तोड़ कर मंदिर से लगभर 45 हजार रुपए सहित 2 गोलकें चोरी करके ले गए है। चोरों के चेहरे पूरी तरह से छिपे नहीं थे।




