डेली संवाद, जालंधर। Aaj ka Panchang 01 November 2024: आज शुक्रवार (Friday) है। आज यानी 01 नवंबर को संध्याकाल 06 बजकर 16 मिनट तक कार्तिक अमावस्या है। इसके बाद शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरू होगी। इस शुभ अवसर पर कई शहरों में आज भी दीवाली (Diwali) मनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
दीपावली के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। ज्योतिषियों की मानें तो आज आयुष्मान योग समेत कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने से साधक के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होगी। ऐसे में चलिए पंडित प्रमोद शास्त्री से जानते हैं आज का पंचांग और शुभ मुहूर्त (Today Puja Time) के विषय में।
शुभ मुहूर्त (Diwali Shubh Muhurat)
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि आज संध्याकाल 06 बजकर 16 मिनट तक है। इसके बाद शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरू होगी। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में छठ पूजा मनाई जाती है। इस शुभ अवसर पर सूर्य देव की विधि-विधान से पूजा की जाती है। वहीं, दीवाली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है।
शुभ योग (Shubh 2024 Yog)
ज्योतिषियों की मानें तो कार्तिक माह की अमावस्या तिथि पर आयुष्मान योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का समापन 02 नवंबर को सुबह 11 बजकर 19 मिनट पर होगा। इसके साथ ही प्रीति इंद्र योग का संयोग बन रहा है। इन योग में मां लक्ष्मी की पूजा करने से साधक को अमोघ फल की प्राप्ति होगी।
साधक की हर मनोकामना पूरी होगी
आज यानी 02 नवंबर को स्वाति नक्षत्र का संयोग बन रहा है। इसके साथ ही अभिजीत मुहूर्त का भी निर्माण हो रहा है। इन योग में मां लक्ष्मी की उपासना करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होगी।
ज्योतिष स्वाति नक्षत्र को शुभ मानते हैं। इन योग में शुभ कार्य करने से साधक पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसेगी। उनकी कृपा से साधक के सकल मनोरथ सिद्ध हो जाएंगे। साथ ही घर में सुख, समृद्धि एवं शांति आएगी।
पंचांग
- सूर्योदय – सुबह 06 बजकर 33 मिनट पर
- सूर्यास्त – शाम 05 बजकर 36 मिनट पर
- ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 50 मिनट से 05 बजकर 41 मिनट तक
- विजय मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से 02 बजकर 39 मिनट तक
- गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 36 मिनट से 06 बजकर 02 मिनट तक
- निशिता मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 39 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक
अशुभ समय
- राहु काल – सुबह 10 बजकर 42 मिनट से 12 बजकर 04 मिनट तक
- गुलिक काल – सुबह 07 बजकर 56 मिनट से 09 बजकर 19 मिनट तक
- दिशा शूल – पश्चिम
ताराबल
अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद
चन्द्रबल
मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु, मकर