डेली संवाद, चंडीगढ़। Pollution In Punjab: दिवाली (Diwali) के अगले दिन पंजाब (Punjab) में प्रदूषण (Pollution) का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। जिसके चलते ज्यादातर शहरों में प्रदूषण ऑरेंज अलर्ट पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
इसी के चलते यहां ग्रुप 1 का दर्जा लागू कर दिया गया है। दिवाली की रात पटाखों के बाद AQI 500 के पार पहुंच गया। दिवाली की रात आतिशबाजी के बाद अमृतसर, जालंधर, खन्ना, लुधियाना और मंडी गोबिंदगढ़ में AQI 400 से 500 के बीच दर्ज किया गया।
इतना ही नहीं इन शहरों का औसत AQI भी 200 से 300 के बीच दर्ज किया गया है। लुधियाना, अमृतसर, जालंधर और पटियाला जैसे शहरों में AQI खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया है। बता दे कि सरकारी निर्देश के मुताबिक दिवाली के मौके पर पटाखे चलाने का समय रात 8 बजे से 10 बजे तक ही है।