Jalandhar News: जालंधर में ब्रांडेड शराब के नाम पर चल रहा ये कारोबार!

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) पुलिस कमिश्नर के दिशा-निर्देशों पर महानगर को क्राइम फ्री बनाने के लिए पुलिस प्रशासन जहां सख्ती से अपना काम करने पर लगा हुआ है, लेकिन कहीं न कहीं अनदेखी व वैस्ट हलके में अवैध शराब (Illicit Liquor) का कारोबार करने वालों पर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा (Swapan Sharma) की तरफ से की गई सख्ती का असर कम होता हुआ नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने

वैस्ट हलके में दिन चढ़ते ही कई पॉश इलाकों में आने वाली कॉलोनियां भी इस अवैध शराब कारोबार के गढ़ में तब्दील होती जा रही हैं, उनमें संत नगर, बस्तियात इलाका, बस्ती पीरदाद, अवतार नगर, टैगोर नगर, तेज मोहन नगर आदि इलाकों में पैग सिस्टम का चलन तड़के से शुरू होकर देर रात तक चलते हैं। इस कारण रिहायशी इलाकों में आम लोगों, औरतों, बच्चों का अपने घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो चुका है।

पूरे इलाकों में शराबी-नशेड़ी डेरा जमा लेते और नशा करके रिहायशी कॉलोनियों में गिरे पड़े रहते हैं। इस एरिया में छोटे-छोटे ठेलों व अस्थायी दुकानों पर शराब के पैग बनाकर बेचे जा रहे हैं।

इस तरह की अवैध दुकानों में शराब बिना लाइसैंस के बेची जाती है, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान तो पहुंचाता ही है, उसके अलावा महानगर की कानून की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार अवैध शराब का कारोबार स्थानीय प्रभावशाली लोगों के संरक्षण में चलता है, लाखों वायदों के बावजूद शासन-प्रशासन का इन धंधों पर लगाम लगाना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है।

स्पिरिट में कैमिकल मिलाकर दिए जा रहे पैग

अवैध शराब के पैग सिस्टम की कीमतें इलाके और क्वालिटी के हिसाब से भिन्न होती हैं। आमतौर पर यह 10 से 50 रुपए प्रति पैग तक के बीच बिकते हैं और पाउच पैकिंग बना कर भी सस्ते दामों पर शराब उपलब्ध होने की वजह से यह सिस्टम मजदूरों और निम्न-आय वर्ग के लोगों में लोकप्रिय है।

इसमें ब्रांडेड शराब के नाम पर स्पिरिट में कैमिकल मिलाकर नकली शराब तैयार की जाती है और वैस्ट हलके के लोगों को पैग सिस्टम के नाम पर बेची जा रही है। अगर इस दौरान स्पिरिट को शराब में मिलने से अगर मौतें होती हैं तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मुख्यमंत्री मान ने 18 DSP को SP के रूप में पदोन्नति मिलने पर दी बधाई Punjab News: बटाला में ग्रेनेड हमले की कोशिश के पीछे पाक-ISI समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल; गिरोह के 6 सद... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत वार्ड नंबर 20, 21, 22 के लोगो से... Jalandhar News: सादगी पूर्ण ढंग से मनाया केबिनेट मंत्री के PA कुलदीप गगन का जन्मदिन Punjab News: आबादी को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने शुरू करेगी योजनाएं Punjab News: मान सरकार बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल न्याय को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध St Soldier News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस IKGPTU News: पी.टी.यू ने अपने विभिन्न कैम्पस के लिए दाखिला कोर्सेस की सूची जारी की Jalandhar News: कैबिनेट मंत्री ने गीता कॉलोनी में नए सड़क प्रोजेक्ट का रखा नींव पत्थर Jalandhar News: भाजपा प्रदेश महामंत्री ने प्रणव भाटिया को 12वीं क्लास में प्रथम आने पर दी बधाई