डेली संवाद, जालंधर। GST Bogus Billing Scam: पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) और लुधियाना (Ludhiana) में बड़े पैमाने पर जीएसटी (GST) की चोरी हो रही है। स्क्रैप की गाड़ियों को बिना बिल या फर्जी बिल पर भेजने का काम छिंदा, साबा और सरपंच जैसे बड़े पासर कर रहे हैं। पासर छिंदा ने जालंधर में तो बाकायदा होशियारपुर रोड पर अपना अड्डा बना रखा है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
पासर छिंदा जहां होशियारपुर रोड पर अड्डे में बैठकर रोजाना कई गाड़ियां पास करवाता है, वहीं उसका कारिंदा बलकारी दिन में जीएसटी भवन में मंडराता रहता है, जबकि शाम होते ही रोड पर आ जाता है। बलकारी का काम जीएसटी के अधिकारियों पर नजर रखना है।
मंत्री तक पहुंची पासरों की रिपोर्ट
यही नहीं, वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा के पास तीनों पासरों की रिपोर्ट पहुंच गई है। इसमें से एक पासर तो सत्ताधारी विधायक के साथ सोशल मीडिया में फोटो अपलोड कर जीएसटी अधिकारियों पर रौब जमाता रहता है। सूत्र बता रहे हैं कि ये पासर माझा इलाके के एक विधायक को अपना दोस्त बताकर भगवंत मान सरकार को रोजाना लाखों रुपए का चूना लगा रहा है।
जीएसटी के सूत्रों के मुताबिक कुछ अधिकारियों ने इसकी एक रिपोर्ट ऊपर सरकार को भेजी है। जिससे जल्द ही जालंधर, लुधियाना, अमृतसर औऱ मंडी गोबिंदगढ़ में रैकेट चलाने वाले तीनों पासरों पर कार्रवाई हो सकती है। इन तीनों पासरों के कारण पंजाब सरकार को रोजाना लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।
जालंधर से रोजाना कई गाड़ियां बिन बिल के पास
जानकारी के मुताबिक अकेले जालंधर से स्क्रैप की कई गाड़ियों को बिना बिल के पास करवाया जाता है। खासकर होशियारपुर रोड औऱ 120 फुटी रोड से कई गाड़ियां बिना बिल के मंडी गोबिंदगढ़ व दूसरे राज्यों को भेजी जाती है। इन पासरों की सैंटिंग कई अफसरों के साथ बताई जा रही है।