डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने पंजाब विधानसभा की 4 सीटों- 10-डेरा बाबा नानक, 44-चब्बेवाल (एस.सी.), 84-गिद्दड़बाहा और 103-बरनाला के उपचुनाव (By Election) की तिथि 13 नवंबर 2024 (बुधवार) से बदलकर 20 नवंबर 2024 (बुधवार) कर दी है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी (Sibin C) ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग ने एक प्रेस बयान के माध्यम से जानकारी दी है कि 13 नवंबर 2024 को बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों के कारण बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा होने की संभावना है और विभिन्न लॉजिस्टिक संबंधी मुद्दे भी उत्पन्न हो सकते हैं, जिससे चुनाव के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है।
20 नवंबर को होगा उपचुनाव
इसलिए आयोग ने इन कारणों और संभावनाओं पर विचार करते हुए उपचुनाव की तिथि 13.11.2024 (बुधवार) से बदलकर 20.11.2024 (बुधवार) करने का निर्णय लिया है।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने आगे बताया कि इन चुनावों के संबंध में मतगणना की तिथि 23.11.2024 (शनिवार) और चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति की तिथि 25.11.2024 (सोमवार) है।