डेली संवाद, चंडीगढ़। Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन ऐसी वीडियो वायरल होती रहती है जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है ऐसी ही एक वीडियो अब मंदिर से वायरल से हो रही है जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
दरअसल प्रतिदिन हजारों लोग मंदिर पहुंचते हैं और भगवान के दर्शन करते हैं। वे मंदिर में कुछ समय बिताते हैं और माथा टेककर प्रसाद ग्रहण करते हैं। लेकिन कई बार लोग मंदिर में भी बेवकूफी भरी हरकतें कर बैठते हैं और उनके पीछे ऐसे लोगों की कतार लग जाती है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मंदिर की दीवार पर हाथी के मुंह से पानी टपक रहा है, वहीं लोगों की भीड़ भी है जो उस पानी को गिलास या हाथों में ले जा रहे हैं कुछ लोग इस पानी को प्रसाद के तौर पर पी रहे हैं तो कुछ लोग इसे अपने माथे पर लगा रहे हैं।
वीडियो बनाने वाला शख्स महिला से कहता है, ‘यह एसी का पानी है, ठाकुरजी के चरणों का पानी नहीं।’ वीडियो में वह आगे कहते हैं कि मंदिर के पुजारियों ने बताया कि पानी हमारे ठाकुरजी के चरणों से नहीं बल्कि एसी से आता है। वीडियो में उन्होंने लोगों को चेतावनी भी दी है।