डेली संवाद, कनाडा। Jobs In Canada: कनाडा (Canada) में पढ़ाई के बाद नौकरी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा में पढ़ाई (Study In Canada) के बाद काम करने के नियमों में बदलाव हो गया है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
मिली जानकारी के मुताबिक अब कनाडा (Canada) में पढ़ाई के लिए जाने वाले छात्रों के लिए नए ‘पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट’ (PGWP) नियम लागू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नए नियम 1 नवंबर से लागू हो गए हैं, जिसके तहत PGWP प्रोग्राम में कुछ बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।
PGWP के जारी होने से पहले अब भाषा पर अधिक जोर दिया जाएगा। यह भी देखा जाएगा कि छात्रों ने कौन से विषय की पढ़ाई की है। ये बदलाव इसलिए किए गए हैं ताकि कनाडा की अध्ययन-पश्चात कार्य वीजा प्रणाली कनाडाई श्रम बाजार की जरूरतों के अनुरूप हो।
पीजीडब्ल्यूपी के लिए आवेदन करते समय, आवेदकों को भाषा पर अपनी पकड़ का प्रमाण देना होगा। कनाडा चाहता है कि विदेशी छात्रों के पास नौकरियों के लिए आवश्यक संचार कौशल हो। इसक साथ ही भाषा दक्षता साबित करने वाला प्रमाणपत्र दो वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
अंग्रेजी भाषा में दक्षता CELPIP, IELTS या PTE स्कोर के माध्यम से साबित की जा सकती है। फ्रेंच के लिए, IRCC TEF Canada, TCF कनाडा और NCLC स्कोर आवश्यक हैं। पहले PGWP अधिकांश पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने के बाद उपलब्ध होता था।