डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: लुधियाना (Ludhiana) में शिवसेना नेता हरकिरत सिंह खुराना और योगेश बक्शी के घर के बाहर पेट्रोल बम से हुए हमले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात से पहले बदमाशों ने हिन्दू नेताओं के घरों की रेकी की थी।बाइक की नंबर प्लेट की मदद से पुलिस ने बदमाशों को नवांशहर नजदीक से पकड़े है।
लुधियाना में दो शिव सेना के नेताओं पर हमला हुआ है। दोनों ही मामलों में बदमाश अलग-अलग है। यह बदमाश ज्यादातर चोरी और लूट की वारदात करने वाले है। आरोपियों की पहचान जसविंदर सिंह, रविंदरपाल सिंह, अनिल और मनीष के रुप में हुई है, जबकि आरोपियों का साथी लवप्रीत सिंह अभी फरार चल रहा है।
आरोपियों को विदेश से हुई फंडिंग
जिसकी तलाश में पुलिस लगी है। आरोपियों ने विदेश में रह रहे बब्बरखालसा के आतंकवादी हरकिरत सिंह लाडी के कहने पर किया था। बताया जा रहा है कि आरोपियों को इसके लिए विदेश से फंडिंग भी हुई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पांचवे साथी का पता लगाया जा रहा है और उनके पूरे खातों के साथ साथ उनकी मोबाइल डिटेल्स भी चेक करवाई जा रही है।