Punjab News: अदायगी के तौर पर किसानों के खातों में 22000 करोड़ रुपये से अधिक जमा- कटारूचक्क

Mansi Jaiswal
5 Min Read
The Food, Civil Supplies, and Consumer Affairs Minister Mr. Lal Chand Kataruchak

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के सुहृदय प्रयासों से, सभी भागीदारों- मिल मालिकों, आढतियों, किसानों और मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए, राज्य की मंडियों में मौजूदा धान खरीद सीजन पूरे जोरों से चल रहा है।

यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने

यह इस बात से पूरी तरह स्पष्ट है कि भुगतान तौर पर किसानों के खातों में 22,047 करोड़ रुपये जमा किए गए है और मंडियों में पहुंचे 111 लाख मीट्रिक टन धान में से 105 लाख मीट्रिक टन की खरीद की गई है।

Jalandhar administration lifted more than 32 thousand metric tonnes of paddy in a day

एक ऐतिहासिक उपलब्धि

लिफ्टिंग के पक्ष में, कल 6.18 लाख मीट्रिक टन धान लिफ्टिंग की गई, जो एक दिन की लिफ्टिंग के मामले में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और अब तक कुल वितरण 64,55,000 लाख मीट्रिक टन है जो लगभग 62 प्रतिशत है।

आज यहां अनाज भवन में मीडिया से बात करते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क (Lal Chand Kataruchak) ने कहा कि राज्य की 5086 चावल मिलों में से 4792 ने अलाटमैंट के लिए आवेदन किया था और 4579 मिलों को अलाटमैंट हो गई है, जो इस प्रकार है इस बात के स्पष्ट प्रमाण हैं कि वर्तमान राज्य सरकार का यह 6वां खरीद सत्र भी बहुत सफल साबित होगा।

185 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला

मंत्री ने आगे कहा कि इस बार राज्य को 185 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है और राज्य सरकार ने 190 लाख मीट्रिक टन खरीद के लिए बारदाने और मुद्रा के रूप में पूरी व्यवस्था कर ली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल, केंद्र सरकार ने किसानों द्वारा मंडियों में लाई गई फसलों की ‘मूल्य कटौती’ कर दी थी, लेकिन पंजाब सरकार ने किसानों को यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी जेब से 190 करोड़ रुपये दिए थे कोई आर्थिक हानि न हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सी.एम.आर. होते हुए भी राइस मिलर्स को बड़ी राहत दी है. चाहे वह सुरक्षा का मामला हो या कोई और।

निजी दिलचस्पी ले रहे

किसानों द्वारा मंडियों में लाई गई फसल का एक-एक दाना खरीदने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री खरीद में शामिल सभी लोगों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निजी दिलचस्पी ले रहे है।

स्पेस (आवश्यक जगह) के मुद्दे पर पंजाब सरकार के मजबूत, ईमानदार और योजनाबद्ध दृष्टिकोण का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री और उन्होंने खुद कई पत्र लिखे है और इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया है।

चुनौतियों के बावजूद अथक काम करने के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि हम एक बेहद सफल सीजन की ओर बढ़ रहे हैं।

सी.सी.एल. मामले पर अपना पक्ष बताते हुए मंत्री ने कहा कि किसानों की फसल की लिफ्टिंग के बदले सी.सी.एल. राज्य को दिया गया है, इसलिए केंद्र सरकार किसानों पर कोई एहसान नहीं कर रही है।

BJP-LOGO
BJP

राजनीति नहीं करनी चाहिए

मंत्री ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि केंद्र सरकार पर रैक की गिनती दोगुनी करने के लिए दबाव डालना चाहिए ताकि राज्यों को अधिक से अधिक चावल पंजाब से बाहर भेजा जा सके और पर्याप्त भंडारण स्थान उपलब्ध हो।

भारतीय खाद्य निगम द्वारा अब तक 18 लाख मीट्रिक टन भंडारण स्थान उपलब्ध करवाया गया है, लेकिन भारतीय खाद्य निगम द्वारा और अधिक भंडारण सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।

इस दौरान प्रमुख सचिव विकास गर्ग, डायरैक्टर पुनीत गोयल, अतिरिक्त डायरैक्टर डा. अंजुमन भास्कर, एडिशनल डायरैक्टर अजयवीर सिंह सराओ मौजूद रहे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: दरबार साहिब जाने का बना रहें है प्लान, तो पहले पढ़ ले ये खबर Punjab News: पंजाब में बैंक के बाहर से लाखों की चोरी, रुपए जमा कराने आया था व्यक्ति Punjab News: पंजाब में जोरदार धमाका, इलाका दहला Punjab News: हाईवे की तरफ जाने वालों के लिए अहम खबर, बंद हुआ ये हाईवे Punjab News: BSF जवान हुए एक्टिव, भारत-पाक सीमा के पास दिखा ड्रोन Punjab News: पंजाब के राशन कार्ड धारकों के लिए जरुरी खबर, पढ़ें Punjab News: पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, मामला दर्ज Canada News: कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए बुरी खबर, ट्रूडो सरकार लेने जा रही है ये फैसला Weather Update: पंजाब में प्रदूषण का स्तर 4 गुना बढ़ा, लोगों का दम घोंट रहा है पराली का धुआं Daily Horoscope: कारोबार के लिए कई शहरों का कर सकते हैं भ्रमण, महिला मित्रों से बनाएं दूरी, पढ़ें रा...