Digital House Arrest: ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका है डिजिटल हाउस अरेस्ट, इस तरह बचें

Mansi Jaiswal
5 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Digital House Arrest: जैसे-जैसे दुनिया डिजिटल हो रही है ऑनलाइन धोखा (Online Fraud) के तरीके में भी तेजी से बदलाव आए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि वित्त वर्ष 2023 में करीब 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंक फ्रॉड रजिस्टर किए गए।

यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने

बीते दिनों नोएडा में एक ऐसा ही मसला देखने को मिला, जिसमें स्कैमर्स ने एक महिला को घर पर ही बंधक बनाकर करीब 5.20 लाख रुपये ठग लिए।

साइबर क्राइम (Cyber Crime) का यह बिलकुल नया तरीका है, जिसमें स्कैमर्स पुलिस, सीबीआई या कस्टम का अधिकारी बनकर आपको कॉल करते हैं और डराकर घर पर ही बंधक बना लेते हैं। स्कैम का यह खेल यहीं से शुरू होता है। इस तरह के स्कैम को डिजिटल हाउस अरेस्ट कहते हैं। यहां हम आपको इस स्कैम और इससे बचने के उपाय के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

क्या है डिजिटल हाउस अरेस्ट?

जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि इसमें स्कैमर्स पीड़ित को कॉल या वीडियो कॉल करते हैं और बंधक बना लेते हैं। जैसा कि हमने बताया स्कैमर्स एक ऐसा सेटअप बना लेते हैं, जिसमें लगता है कि वे पुलिस स्टेशन से बात कर रहे हैं।

साइबर अपराधी पीड़ित को कॉल करके कहते हैं कि आपके फोन नंबर, आधार, बैंक अकाउंट से गलत काम हुए हैं। वे गिरफ्तारी का डर दिखाकर पीड़ित को घर पर ही कैद कर लते हैं। उन्हें पैसे देने के लिए मजबूर कर देते हैं।

डिजिटल हाउस अरेस्ट कैसे काम करता है?

नोएडा में रहने वाली महिला ने बताया कि उन्हें एक कॉल आया। यह कॉल इंटरनेशनल कूरियर कंपनी के कर्मचारी ने किया था। उसने महिला को बताया कि उनके नाम से भेजे पार्सल में ड्रग्स मिला है।

महिला ने जब इस तरह के किसी भी भी पार्सल की जनकारी न होने की बात कही तो उन्होंने बताया कि वे इसकी शिकायत मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज करवा रहे हैं। इसके बाद महिला के पास एक वीडियो कॉल आता है, जिसका बैकग्राउंड किसी पुलिस स्टेशन का था।

पुलिस अफसर बनकर बात कर रहे व्यक्ति वीडियो कॉल पर महिला को रातभर सोने नहीं दिया और महिला को डरा-धमकाकर करीब 5.20 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा करवा लिए। खबर पढ़ने के लिए यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।

इस तरह से साइबर क्राइस से कैसे बचें?

किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आपको हमेशा सावधान और सतर्क रहना चाहिए। यहां हम आपके साथ कुछ ऐसे उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनसे आप इस तरह के स्कैम से बच सकते हैं।

सतर्क और सावधान: कभी भी अगर आप इस तरह के कॉल रिसीव करते हैं तो सबसे पहले आपको सावधान रहने की जरूरत है। इसके साथ ही ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड के तरीकों की जानकारी रखें। आपको यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि सरकार, बैंक या फिर कोई भी जांच एजेंसी कॉल पर आपको डरा या धमका नहीं सकती है। आप कॉल काट कर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा लें।

पहचान वेरिफाई जरूर करें: किसी को भी कॉल पर पर्सनल या फाइनेंशियल डिटेल जैसी जानकारी बिलकुल भी शेयर न करें। अगर इस तरह की जानकारी आपको भेजनी भी पड़ी तो पहले उस कॉलर की पहचान जरूरी तौर पर वेरिफाई कर लें। जैसा कि हम पहले भी आपको बता चुके हैं कि बैंक या कोई ऑफिशियल संस्था आपसे फोन पर पिन या आपसे जुड़ी निजी जानकारी नहीं पूछती है।

संदिग्ध गतिविधियां रिपोर्ट करें: अगर आपको किसी भी तरह से स्कैमर्स की कॉल या मैसेज आते हैं तो इन्हें रिपोर्ट करें। इसके साथ ही अगर आपके बैंक अकाउंट में कुछ भी संदिग्ध अगर आपको लगता हैं तो इसकी भी शिकायत करें। स्कैम कॉल या मैसेज को रिपोर्ट करने के लिए आप सरकारी पोर्टल चक्षु का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपने डिवाइस और अकाउंट को रखें सेफ: ऑनलाइन स्कैम या डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के लिए आपको अपने सभी अकाउंट (बैंक से लेकर सोशल मीडिया और ईमेल) को सेफ रखना आवश्यक है। अपने सभी पासवर्ड और पिन समय-समय पर अपडेट करते रहें और उन्हें मजूबत बनाने की कोशिश करें। इसके साथ अकाउंट की सेफ्टी के लिए 2-फैक्टर ऑथन्टिकेशन जरूर से इनेबल रखें। इसके साथ ही अपने सभी डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट रखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Municipal Corporation Election: जालंधर के वार्ड-7 से AAP के परवीन पहलवान की माता जी लड़ेंगी चुनाव, प... Punjab News: संत सीचेवाल ने संसद में उठाया कैंसर पीड़ितों का मुद्दा, मुफ्त इलाज की मांग रखी Power Cut: पंजाब के इस इलाके में कल सुबह से शाम तक बंद रहेगी बिजली, ये इलाके होंगे प्रभावित Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शिंदे बनेंगे डिप्टी सीएम Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 86 सैनिकों के लिए 21.50 करोड़ रुपए की एक्स-ग्रेसिया को दी मंजू... Punjab News: महिंदर भगत ने सिल्क मार्क एक्सपो-2024 का किया उद्घाटन Punjab News: शहीद भगत सिंह की प्रतिमा युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करेगी- CM मान Punjab News: पंजाब सरकार ने छात्रों के कल्याण के लिए 92 करोड़ रुपये की राशि जारी Punjab News: बादल पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण, पुलिस की मुस्तैदी के कारण प्रभावी रूप से नाकाम हुआ: स्पीकर... Punjab News: ऑल इंडिया सर्विसेज टूर्नामेंट के लिए पंजाब की टीमों के ट्रायल शुरू