Punjab News: MRSAFPI के तीन और कैडेटों ने मेरिट सूची में स्थान किया प्राप्त

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रेपरेटरी इंस्टिट्यूट (MRSAFPI) एस.ए.एस. नगर के कैडेट कर्मन सिंह तलवार (Karman Singh Talwar) ने भारतीय सेना की तकनीकी प्रवेश योजना (TES)-52 की ऑल इंडिया मेरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने

नई दिल्ली (New Delhi) स्थित आर्मी हेडक्वार्टर द्वारा आज शाम यह मेरिट सूची जारी की गई। कर्मन सिंह तलवार के अलावा इस इंस्टिट्यूट के तीन अन्य कैडेटों ने भी इस मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। इस मेरिट सूची में मानस तनेजा ने 22वां, अनीकेत शर्मा ने 31वां और सूर्यवर्धन सिंह ने 37वां स्थान प्राप्त किया है।

Karman Singh Talwar secures All India 2nd Rank in Technical Entry Scheme of Indian Army
Karman Singh Talwar

मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया

कर्मन सिंह तलवार भारतीय बैंक के एडिशनल जनरल मैनेजर जतिंदर पाल सिंह तलवार और प्रोफेसर रवजीत कौर तलवार के पुत्र हैं, जो एस.ए.एस. नगर (मोहाली) के निवासी हैं। उल्लेखनीय है कि कर्मन सिंह ने एन.डी.ए.-153 मेरिट सूची में भी स्थान प्राप्त किया था।

जिक्र योग्य है कि भारतीय सेना की तकनीकी प्रवेश योजना के तहत इंजीनियरिंग, सिग्नल और इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ई.एम.ई.) सहित तकनीकी शाखाओं के उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जाता है। टी.ई.एस. उम्मीदवार पुणे (महाराष्ट्र), महू (मध्य प्रदेश) और सिकंदराबाद (तेलंगाना) में स्थित कैडेट प्रशिक्षण विंग्स में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं

कैडेटों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए पंजाब के रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि यह गर्व की बात है क्योंकि यह भारत की रक्षा बलों के भविष्य के अफसर बनने की दिशा में इन युवाओं के विशेष प्रयासों को दर्शाता है। कैबिनेट मंत्री ने कैडेटों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

6 कैडेट चयनित हो चुके

महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रेपरेटरी इंस्टिट्यूट के निदेशक मेजर जनरल अजय एच. चौहान, वी.एस.एम. ने भी कैडेटों को बधाई दी और उन्हें पंजाब तथा देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि संस्थान एनडीए के अलावा तकनीकी प्रवेश योजना (टी.ई.एस.) के लिए कैडेटों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है।

पिछले दो वर्षों में संस्थान के 6 कैडेट टी.ई.एस. के लिए चयनित हो चुके हैं और वर्तमान समय में वे प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि 15वें कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में जोरदार धमाका, इलाका दहला Punjab News: हाईवे की तरफ जाने वालों के लिए अहम खबर, बंद हुआ ये हाईवे Punjab News: BSF जवान हुए एक्टिव, भारत-पाक सीमा के पास दिखा ड्रोन Punjab News: पंजाब के राशन कार्ड धारकों के लिए जरुरी खबर, पढ़ें Punjab News: पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, मामला दर्ज Canada News: कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए बुरी खबर, ट्रूडो सरकार लेने जा रही है ये फैसला Weather Update: पंजाब में प्रदूषण का स्तर 4 गुना बढ़ा, लोगों का दम घोंट रहा है पराली का धुआं Daily Horoscope: कारोबार के लिए कई शहरों का कर सकते हैं भ्रमण, महिला मित्रों से बनाएं दूरी, पढ़ें रा... Aaj Ka Panchang: आज करें भगवान विष्णु जी की करें पूजा, सुख और सौभाग्य की होगी प्राप्ति Jalandhar News: जालंधर की लड़की से अमृतसर में रेप, पुलिस कमिश्नर से शिकायत