डेली संवाद, लुधियाना। Canada-Punjab News: जैसे जैसे विदेश जाने का चलन बढ़ता जा रहा है। वैसे वैसे ही विदेश भेजने के नाम पर एजेंटो द्वारा ठगी (Fraud) के मामले भी बढ़ते जा रहे है। आज के समय में हर घर का एक आदमी विदेश जाकर बसा हुआ है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
कई बार विदेश जाने के चाहवान वालों के साथ एजेंटो द्वारा ठगी कर ली जाती है। बता दे कि विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड बढ़ते जा रहे है। फ्रॉड ट्रैवल एजेंट (Fraud Travel Agent) विदेश भेजने के नाम पर भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर ली जाती है।
ऐसा ही एक मामला लुधियाना से सामने आ रहा है यहां कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर लाखों की ठगी कर ली गई है। पुलिस ने इस मामले में पवित्र नगर हैबोवाल की रहने वाले आरती कौर के बयान पर सैक्टर-32ए की रहने वाली इंद्रजीत कौर व केयर ऑफ कैरियर की शैली मिश्रा को नामजद किया है।
कनाडा भेजने के नाम पर ठगे लाखों
पुलिस को दिए बयान में आरती कौर ने बताया कि उक्त दोनों महिलाओं ने सोची-समझी साजिश के तहत उसकी बेटी अवनीत कौर को विदेश भेजने का झांसा देकर 6 लाख 65 हजार रुपए हड़प लिए लेकिन आरोपियों ने न तो उसकी बेटी को विदेश भेजा और न ही पैसे वापिस किए।