डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) आज पंजाब यूनिवर्सिटी पहुंचे हैं, उधर छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जब छात्र वीसी के आवास का घेराव करने पहुंचे थे, लेकिन जब पुलिस ने उन्हें रोका तो छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
इस दौरान कई छात्र घायल भी हो गए। बता दें कि सभी छात्र वीसी आवास का घेराव करने जा रहे थे और इसी के चलते उन पर लाठीचार्ज किया गया। यहां हम आपको बता दे पिछले एक महीने से छात्र सीनेट चुनाव की मांग को लेकर वीसी दफ्तर के बाहर बैठे हुए हैं।
दरअसल, पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र सीनेट चुनाव में देरी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते छात्र वीसी का घेराव करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जिसके बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। पुलिस और छात्रों के बीच झड़प लॉ डिपार्टमेंट के बाहर हुई।


