डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर आ रही है। लुधियाना (Ludhiana) में चार हिन्दू नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के मुताबिक इन चारों हिन्दू नेताओं ने सोशल मीडिया में भड़काउ स्पीच पोस्ट और शेयर की है। पुलिस ने इन चारों के खिलाफ हेट स्पीच (Hate Speech) के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
पुलिस (Punjab Police) के मुताबिक इन चारों हिन्दू नेताओं ने स्पीच के कारण अलग-अलग धर्मों में दुश्मनी पैदा हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने चारों पर FIR दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। इन नेताओं के घरों और छिपने की संभावित जगहों पर पुलिस लगातार छापे मार रही है।
इन नेताओं पर दर्ज हुई FIR
जानकारी के मुताबिक लुधियाना (Ludhiana) में थाना हैबोवाल की पुलिस ने हिन्दू संगठन के रोहित निवासी मोहल्ला स्टार सिटी के खिलाफ धारा 152,196, 353, BNS के तहत मामला दर्ज किया है। साहनी पर आरोप है कि वह अपने सोशल मीडिया खाते से हेट स्पीच देता है। इसी तरह थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस सोशल मीडिया सैल की जांच के दौरान हिन्दू सिख जागृती सेना के प्रधान और हिन्दू न्याय पीठ संस्था के सदस्य प्रवीण डंग पर भी मामला दर्ज किया है।
प्रवीण डंग पर भी आरोप है कि उसने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर भड़काऊ भाषण और गलत बयानबाजी की है। डंग पर पुलिस ने 196(1), 353(2), BNS के तहत मामला दर्ज किया है। थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस ने शिव सेना के प्रमुख नेता चंद्रकांत चड्ढा पर भी हेट स्पीच करने पर एक्शन लिया है। चड्ढा पर पुलिस ने धारा 196(1),353 (2),BNS के तहत मामला दर्ज किया है।
फेसबुक के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश
थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने शिव सेना पंजाब के सदस्य भानू प्रताप पर भी हेट स्पीच करने का मामला दर्ज किया है। भानू पर भी आरोप है कि उसने फेसबुक के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश की है। पुलिस ने भानू प्रताप पर धारा 196(2),353(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है।