डेली संवाद, करनाल। Fraud Travel Agent: आज के समय में ट्रैवल एजेंटों (Travel Agent) द्वारा विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले सामने आते रहते है। ट्रैवल एजेंट भोले-भाले लोगों से पैसा ऐंठ उन्हें ठगी का शिकार बनाते है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
ऐसे ही एक मामला हरियाणा (Haryana) के करनाल से सामने आ रहा है, यहां यूके (UK) का वीजा दिलवाने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। पीड़ित का नाम राहुल बताया जा रहा है जोकि बराना खालसा का रहने वाला है।
UK का वीजा दिलवाने के नाम पर ठगी
राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि नीलोखेड़ी में रहने वाले दो व्यक्ति, रमन और महेश ने UK का वीजा दिलवाने का झांसा देकर उससे ठगी की है। उसने बताया कि वह UK जाना चाहता था जिसके लिए वह रमन और महेश से मिला।
इन दोनों ने खुद को वीजा एजेंट बताया और कहा कि वह उसे और उसकी पत्नी को UK का कपल वीजा दिलवा देंगे जिसके लिए उन्होंने 15 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद उसने रमन के बैंक खाते में 7 लाख और महेश के खाते में 8 लाख रुपए ट्रांसफर किए।
कनाडा का वीजा दिलवाने का झांसा दिया
इसके बाद दोनों व्यक्तियों ने उसे कहा कि जनवरी और फरवरी का समय लगेगा और वीजा जल्द ही आ जाएगा। लेकिन वीजा न मिलने पर, दोनों ने उसे कनाडा (Canada) का वीजा दिलवाने का झांसा दिया और 31 अप्रैल तक का समय मांगा।
इसके बाद पंचायत में इन दोनों ने ब्याज सहित 16 लाख 36 हजार रुपए लौटाने का वादा किया। इसके बाद केवल 4 लाख रुपए ही वापस दिए गए। जब राहुल ने बाकि के पैसे वापिस मांगे तो उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया।
इसके बाद पीड़ित राहुल ने मामले की शिकायत बुटाना थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ठगी के इस मामले में दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।