डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: रविदास धर्म-प्रचार कमेटी (रजि), ब्लाक लाबंडा की तरफ से डेरा सचखंड बल्लां के गद्दी नशीन श्री 1008 संत निरंजन दास जी की अगुवाई में रविदास धर्म को समर्पित 11वां संत सम्मेलन 15 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार को गांव ताजपूर, भगवान पूर, नकोदर रोड़ जालंधर में करवाया गया।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने शामिल होकर संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्होंने सभी को इस सम्मेलन की बधाई देते हुए कहा कि संतों के दर्शन मात्र से ही इंसान के की रोग दोष समाप्त हो जाते हैं वही श्री गुरु रविदास जी (Guru Ravidas Ji) की बाणी के प्रचार से पूरा वातावरण भी शुद्ध हो जाता है तथा इंसानों का मन पवित्र होता है।
जीवन सफल बना सकते
श्री गुरु रविदास जी महाराज के बताए मार्ग पर चल कर हम अपना जीवन सफल बना सकते हैं। रविदास धर्म प्रचार कमेटी की तरफ से मंत्री मोहिंदर भगत को दौशाला देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रविदास धर्म-प्रचार कमेटी के प्रधान हुस्न लाल, सचिव डॉ प्रेम पाल, कौषाध्यक्ष संजीव कुमार,कमल सांपला, गुरनाम सिंह, पूर्व चेयरमैन कीमती भगत, सतपाल भगत, प्रिथ्वी पाल, बिट्टू कुमार, रवि भगत, कुलदीप गगन एवं बड़ी संख्या में आसपास के गांवों की संगत उपस्थित थीं।


