डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में स्थित एक स्कूल में हंगामा हो गया। दरअसल, लुधियाना में दुगरी स्थित MGM स्कूल (MGM School) में उस समय हंगामा हो गया। जब स्कूल में कार्यरत कुछ अध्यापकों ने स्कूल पर प्रशासन पर उनको बिना कोई नोटिस जारी किए नौकरी से निकाले जाने का फरमान जारी कर दिया।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
उक्त अध्यापकों की अगुवाई कर रही स्कूल की एक अध्यापिका ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने 12 अध्यापकों को कल से स्कूल आने के लिए मना कर दिया और इससे पहले कोई नोटिस (Notice) भी नहीं दिया।
कोई नोटिस नहीं दिया
उन्होंने आरोप लगाया कि उनको एकदम से नौकरी से हटाए जाने का कारण भी नहीं बताया जा रहा। उधर अध्यापकों के इस प्रदर्शन में कुछ स्टूडेंट्स भी अपने टीचर्स के हक में नारेबाजी कर रहे हैं।
12 अध्यापकों को किया नौकरी से बर्खास्त
जानकारी देते हुए शिक्षिका कनिका ने कहा कि स्कूल के प्रबंधकों ने 12 महिला अध्यापकों को बिना नोटिस दिए नौकरी से निकाल दिया है। अक्सर स्कूल प्रबंधक कुछ दिन अध्यापकों से काम करवाते है फिर उसे बिना नोटिस पीरियड दिए काम से निकाल देते है। इससे छात्रों की पढ़ाई का भी नुकसान होता है।
वहीं अध्यापकों की मानसिक हालत भी खराब होती है। शिक्षिका कनिका ने कहा कि आज छात्र और उनके परिजन भी गुस्से में है और स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ रोष मुजाहरा कर रहे है। बच्चों के फाइन एग्जाम नजदीक है लेकिन स्कूल प्रशासन इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा। शिक्षा विभाग को मैनेजमेंट के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।
शिक्षिका रुपिका ने कहा कि मैंने मार्च में डांस टीचर के पद पर नौकरी ज्वाइंन की थी। आज बिना नोटिस दिए प्रबंधकों ने काम से निकाल दिया। आज बच्चे भी अध्यापकों के हक में है। बच्चे चाहते है कि उनके टीचरों को स्कूल से ना निकाला जाए।
डायरेक्टर थिंद बोले…
जिन अध्यापकों की कार्यशैली सही नहीं है उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया गया है। नौकरी में रखने से पहले उनसे हस्ताक्षर करवाए गए थे कि यदि उनकी कार्यशैली सही नहीं होगी तो किसी भी समय उन्हें नौकरी से निकाला जा सकता है।
जहां तक बात छात्रों की है तो छात्रों को बहला फुसला कर इन अध्यापकों ने अपने साथ लगा लिया है। किसी छात्र को स्कूल के अंदर दाखिल होने से रोका नहीं गया। छात्रों के परिजन, अध्यापकों और कुछ बाहरी लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की है। हालात बिगड़ते देख पुलिस को मौके पर बुलाया है।