Punjab News: पंजाब के इस स्कूल में स्टूडेंट्स ने किया जबरदस्त हंगामा, जाने पूरा मामला

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में स्थित एक स्कूल में हंगामा हो गया। दरअसल, लुधियाना में दुगरी स्थित MGM स्कूल (MGM School) में उस समय हंगामा हो गया। जब स्कूल में कार्यरत कुछ अध्यापकों ने स्कूल पर प्रशासन पर उनको बिना कोई नोटिस जारी किए नौकरी से निकाले जाने का फरमान जारी कर दिया।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

उक्त अध्यापकों की अगुवाई कर रही स्कूल की एक अध्यापिका ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने 12 अध्यापकों को कल से स्कूल आने के लिए मना कर दिया और इससे पहले कोई नोटिस (Notice) भी नहीं दिया।

कोई नोटिस नहीं दिया

ruckus in MGM school

उन्होंने आरोप लगाया कि उनको एकदम से नौकरी से हटाए जाने का कारण भी नहीं बताया जा रहा। उधर अध्यापकों के इस प्रदर्शन में कुछ स्टूडेंट्स भी अपने टीचर्स के हक में नारेबाजी कर रहे हैं।

ruckus in MGM school

12 अध्यापकों को किया नौकरी से बर्खास्त

जानकारी देते हुए शिक्षिका कनिका ने कहा कि स्कूल के प्रबंधकों ने 12 महिला अध्यापकों को बिना नोटिस दिए नौकरी से निकाल दिया है। अक्सर स्कूल प्रबंधक कुछ दिन अध्यापकों से काम करवाते है फिर उसे बिना नोटिस पीरियड दिए काम से निकाल देते है। इससे छात्रों की पढ़ाई का भी नुकसान होता है।

वहीं अध्यापकों की मानसिक हालत भी खराब होती है। शिक्षिका कनिका ने कहा कि आज छात्र और उनके परिजन भी गुस्से में है और स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ रोष मुजाहरा कर रहे है। बच्चों के फाइन एग्जाम नजदीक है लेकिन स्कूल प्रशासन इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा। शिक्षा विभाग को मैनेजमेंट के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।

Students protesting outside Ludhiana.
Students protesting outside Ludhiana.

शिक्षिका रुपिका ने कहा कि मैंने मार्च में डांस टीचर के पद पर नौकरी ज्वाइंन की थी। आज बिना नोटिस दिए प्रबंधकों ने काम से निकाल दिया। आज बच्चे भी अध्यापकों के हक में है। बच्चे चाहते है कि उनके टीचरों को स्कूल से ना निकाला जाए।

डायरेक्टर थिंद बोले…

जिन अध्यापकों की कार्यशैली सही नहीं है उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया गया है। नौकरी में रखने से पहले उनसे हस्ताक्षर करवाए गए थे कि यदि उनकी कार्यशैली सही नहीं होगी तो किसी भी समय उन्हें नौकरी से निकाला जा सकता है।

Gajindra Singh Thind, director of MGM School
Gajindra Singh Thind, director of MGM School

जहां तक बात छात्रों की है तो छात्रों को बहला फुसला कर इन अध्यापकों ने अपने साथ लगा लिया है। किसी छात्र को स्कूल के अंदर दाखिल होने से रोका नहीं गया। छात्रों के परिजन, अध्यापकों और कुछ बाहरी लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की है। हालात बिगड़ते देख पुलिस को मौके पर बुलाया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Canada-Punjab News: कनाडा भेजने के नाम पर जालंधर की AGH Immigration Service के ट्रैवल एजैंट ने ठगे 1... Punjab News: पंजाब के 'आम आदमी क्लीनिक' मॉडल को विश्व स्तर पर मिली प्रशंसा, ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमं... Punjab News: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के नए चीफ की नियुक्ति, इस धाकड़ IPS अफसर को मिली जिम्मेदारी Punjab News: पंजाब बार्डर से RDX, हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल और 200 से ज्यादा कारतूसों के साथ पकड़ा गया ह... Jalandhar News: जालंधर के आर्कीटैक्ट और बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों के लिए जारी हुआ सख्त आदेश Punjab News: पंजाब के इस जिले में कल लगेगा बिजली का लंबा कट, गर्मी से होगा लोगों का हाल बेहाल Punjab News: पंजाब में बड़ी साजिश नाकाम; RDX, हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल और 200 से ज्यादा कारतूस बरामद Punjab News: CM भगवंत मान की बड़ी कार्रवाई, पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के चीफ एसपीएस परमार समेत 3 पुलिस अ... Accident News: स्‍कूली बच्‍चों से भरी वैन के साथ बड़ा हादसा, दो की हालत गंभीर Jalandhar News: जालंधर के सैंट्रल टाउन में बहुमंजिला कामर्शियल इमारत के निर्माण के कारण आसपास के घरो...