Punjab News: जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी मुसीबत में, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

Daily Samvad
2 Min Read
Charanjit Singh Channi Ex CM Punjab

डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़। Punjab News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) हमेशा विवादों में रहते हैं। खासकर महिलाओं पर टिप्पणी करने के मामले में चन्नी हमेशा फंस जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

यह भी पढ़ें: कनाडा गए इन पंजाबियों को डिपोर्ट करने की तैयारी में कनाडा सरकार

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर के मौजूदा सांसद चरणजीत सिंह (Charanjit Singh Channi) ने महिलाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर दी। इस टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए पंजाब महिला आयोग ने चरणजीत सिंह चन्नी को नोटिस जारी कर दिया।

Raj Lali Gill
Raj Lali Gill

चन्नी द्वारा इस्तेमाल की गई शब्दावली असहनीय

पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल (Raj Lali Gill) ने कहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी का वीडियो सभी ने देखा है, उन्होंने महिलाओं के खिलाफ गलत टिप्पणी की है। चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा इस्तेमाल की गई शब्दावली असहनीय है।

राजी गिल ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग को भी संज्ञान लेना चाहिए। महिला आयोग ने कहा कि अगर Charanjit Singh Channi ने एक दिन के अंदर जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए DGP को पत्र लिखा जाएगा।

Charanjit Singh Channi
Charanjit Singh Channi

यह है पूरा मामला

आपको बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) गिद्दड़बाहा से कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वड़िंग के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। चन्नी ने 2 कुत्तों की कहानी सुनाकर महिलाओं पर विवादित बयान दिया था। महिलाओं पर विवादित टिप्पणी करने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद विरोधी लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *