Punjab News: भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के दौरान राज्य की प्रगति को दर्शाता, लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Punjab Pavilion showcasing the progress of the state during India International Trade Fair 2024 is becoming a center of attraction for the people

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2024 के विषय ‘विकसित भारत 2047’ के तहत पंजाब पैविलियन राज्य के औद्योगिक विकास, परंपरा और आधुनिकता, समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, कृषि, शिल्प, फैशन और शिक्षा के क्षेत्रों में की गई प्रगति की समग्र झलक पेश कर रहा है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) की राज्य के सर्वांगीण विकास के प्रति दूरदर्शिता को दर्शाने के लिए पंजाब पैविलियन को आकर्षक तरीके से डिजाइन किया गया है। यह पैविलियन पंजाब द्वारा देश के विकास में विभिन्न क्षेत्रों जैसे दूध उत्पादन, साइकिल निर्माण, खेल सामग्री आदि में किए जा रहे योगदान की झलक प्रस्तुत कर रहा है।

Punjab Pavilion showcasing the progress of the state during India International Trade Fair 2024 is becoming a center of attraction for the people
International Trade Fair 2024

प्रयास किए गए

उद्योग, कृषि, शिल्प, फैशन और शिक्षा के क्षेत्रों में राज्य की प्रगति को पैविलियान के माध्यम से दर्शाने के लिए पंजाब लघु उद्योग और निर्यात निगम द्वारा उद्योग मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद, अतिरिक्त मुख्य सचिव डी.पी.एस. खरबंदा, सी.ई.ओ निवेश पंजाब वरिंदर कुमार शर्मा एम.डी. और हरजीत सिंह संधू ए.एम.डी. के नेतृत्व में समर्पित प्रयास किए गए हैं।

उद्योग और पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद (Tarunpreet Singh Sond) ने बताया कि पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक शाम का प्रबंध 27 नवंबर को किया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को पंजाब पैविलियन में आने का निमंत्रण दिया है।

पंजाब की प्रगति की सोच…

पैविलियन के डिज़ाइन के बारे में विवरण साझा करते हुए पैविलियन के प्रशासक दविंदरपाल सिंह ने बताया कि प्रवेश पर डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से पंजाब की प्रगति की सोच, आर्थिक शक्ति और सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाया गया है। पैविलियन में अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध नानकशाही ईंटों के डिज़ाइन के जरिए राज्य के वास्तुशिल्प क्षेत्र की समृद्धि से आने वाले लोगों को परिचित कराने का प्रयास किया गया है। प्रवेश पर हवेली जैसा डिज़ाइन और हमारा पंजाब संकेतक बोर्ड लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं।

Saund orders to settle pending cases of workers' welfare schemes

इसके साथ ही राज्य के राजपक्षी बाज की धातु से बनी मूर्तियां राज्य की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को विशेषकर सिख परंपरा में इसकी अहमियत को रूपांतरित कर रही हैं।

जानकारी देने के लिए स्टॉल स्थापित

पंजाब पैविलियन के डिप्टी प्रशासक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि विभिन्न विभागों जैसे मार्कफेड, मिल्कफेड, ग्रामाडा/पुड्डा, पंजाब इन्फोटेक, पंजाब एग्रो, पी.एस.आई.ई.सी., निवेश पंजाब, पंजाब सैर-सपाटा और सांस्कृतिक मामलों का विभाग, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, निफ्ट, पंजाब मंडी बोर्ड, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आदि द्वारा लोगों को उत्पादों और सेवाओं के बारे में जानकारी देने के लिए स्टॉल स्थापित किए गए हैं।

इसके अलावा राज्य के कलाकारों और कारीगरों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 का मंच प्रदान किया गया है। इसके अलावा पैविलियन में पंजाब के लोक नृत्य भंगड़ा की प्रस्तुतियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने नौकरी को लेकर किया बड़ा ऐलान Punjab News: एक्शन में मान सरकार, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को दी सख्त चेतावनी Jalandhar News: जालंधर के मशहूर बिजनेसमैन का मोबाइल नंबर हैक, साइबर सेल में शिकायत UK News: पत्नी के पास UK गए पंजाब के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में छाया मातम Punjab News: पंजाब में कोर्ट के बाहर चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत UPSC CSE Result: UPSC सिविल सर्विस का फाइनल रिजल्‍ट जारी, प्रयागराज की शक्ति दुबे टॉपर बनीं Gauri Khan: मुश्किलों में शाहरुख खान की पत्नी का रेस्टोरेंट, लगा ये बड़ा आरोप; सपोर्ट में उतरे ये फेम... GST On UPI Payment: 2000 रुपये से ज्‍यादा के UPI ट्रांजेक्‍शन पर लगेगा GST! सरकार ने दी सफाई Punjab News: कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा की गिरफ्तारी को लेकर बड़ी खबर, कोर्ट ने दिया ये आदेश Gold-Silver Price: एक लाख के पार पहुंचा सोना, चांदी भी हुई महंगी; लोगों ने थामी सांसे