Innocent Hearts: ‘इनोसेंट हार्ट्स के खिलाड़ियों को “एनुअल चैंपियन्स एक्सीलेंस अवार्ड” में किया पुरस्कृत

Mansi Jaiswal
4 Min Read
'Innocent Hearts' players were awarded in the "Annual Champions Excellence Award"

डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाए जा रहे दिशा- एन इनीशिएटिव के तहत इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) के स्पोर्ट्स के क्षेत्र में विजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित करते हेतु एनुअल चैंपियन्स एक्सीलेंस अवार्ड (Annual Champions Excellence Award) का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

इस समारोह में मुख्यातिथि की भूमिका श्री पंकज कुमार (रीजनल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर, जालंधर) (Jalandhar) ने निभाई तथा विशिष्ट अतिथि श्री पंकज सरपाल (ईडीपी हेॅड, रीजनल प्रोविडेंट फंड ऑफ़िस, जालंधर) रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि तथा मैनेजमेंट के सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

'Innocent Hearts' players were awarded in the "Annual Champions Excellence Award"

निरंतर प्रयास किए जा रहे

इस अवसर पर नृत्य, गायन आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यार्थियों द्वारा शिव वंदना प्रस्तुत की गई।‌ डा.धीरज बनाती (डिप्टी डायरेक्टर एक्सपेंशन एफीलिएशन प्लानिंग इंप्लीमेंटेशन) ने दिशा-एन इनीशिएटिव बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा निरंतर किए जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि नेशनल लेवल पर विजेता खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स फील्ड में और अधिक पारंगत बनाने के लिए इनोसेंट हार्ट्स लोहारां में उपलब्ध गेम्स पर ट्रस्ट द्वारा कोचिंग की व्यवस्था की गई है। लोहारां को स्पोर्ट्स हब बनाया गया है, जहाँ इंटरनेशनल स्टैंडर्ड शूटिंग रेंज, बास्केटबॉल कोर्ट( एंटी इंजरी सर्फेसिंग) सोकर टेबल, एयर हॉकी टेबल, सेल्फ डिफेंस (जूडो,कराटे, बॉक्सिंग) योगा विद मेडिटेशन ज़ोन की व्यवस्था भी की गई है।

कोचों की व्यवस्था भी की गई

इन खेलों को सीखने के लिए योग्य व प्रशिक्षित कोचों की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर मुख्यातिथि के द्वारा लगभग 400 खिलाड़ी, जो नेशनल स्टेट और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर विजेता रहे, को इस समारोह में सम्मानित किया गया।

नेशनल लेवल पर विजेता रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा स्पोर्ट्स के लिए प्रदान की गई सुविधाओं व ट्यूशन फीस में चैंपियन्स को दी जाने वाली राहत को सराहा।

'Innocent Hearts' players were awarded in the "Annual Champions Excellence Award"

आज के समय की आवश्यकता है

उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देना आज के समय की आवश्यकता है तथा युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास के लिए ट्रस्ट द्वारा किए गए प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं। मंच का संचालन विद्यार्थियों के द्वारा बखूबी किया गया। इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने मुख्यातिथि तथा डायरेक्टर सीएसआर डॉ.पलक गुप्ता बौरी ने विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर श्रीमती शैली बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्कूल्स) तथा मैनेजमेंट के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इनोसेंट हार्ट्स की स्पोर्ट्स टीम को उनके अथक प्रयासों के लिए उन्हें सराहा गया तथा मंच पर आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया। अंत में कार्यक्रम का समापन पंजाब के प्रसिद्ध लोक नृत्य भांगड़ा के साथ किया गया।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा 48 नशा तस्कर गिरफ्तार; 16.7 किलो हेरोइन, 34 हजार रुपये की ड्रग मनी ब... Punjab News: मुख्यमंत्री मान ने मुस्लिम भाइयों को दिया ईद का तोहफ़ा Punjab News: पंजाब सरकार ने गेहूं की खरीद के लिए 1865 मंडियों में किए पुख्ता प्रबंध Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा नए शैक्षणिक सत्र के लिए स्कूलों के समय की घोषणा Punjab News: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान और अमेरिका स्थित ड्रग सिंडिकेट्स से जुड़ी 15 किलो हेरोइन बरामद... Jalandhar News: जालंधर में नगर निगम टीम की बड़ी कार्रवाई, कई कोठियों और दुकानों पर एक्शन Punjab News: बरिंदर कुमार द्वारा लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से बने चार माइनरों और पुल का उद्घाटन Punjab News: केजरीवाल और CM मान का संकल्प, पंजाब से नशा व नशा तस्करों को उखाड़ फेंकेंगे जड़ से Punjab News: पंजाब सरकार ने NGO को वित्तीय सहायता के लिए 80 लाख रुपये की ग्रांट जारी– डॉ. बलजीत कौर Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के युवा शतरंज खिलाड़ियों का राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय चैंपियन...