डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में विश्वकर्मा चौक के पास ICICI बैंक के बाहर एक व्यक्ति ने अपनी स्विफ्ट कार (Swift Car) खड़ी की। वह बैंक के अंदर चला गया। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसकी कार की सीट के नीचे रखा लैपटॉप बैग गायब था। व्यापारी के अनुसार लैपटॉप, जरूरी दस्तावेज और करीब 14 लाख रुपये बैग में थे।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस अभी शुरुआती जांच में इस मामले को संदिग्ध मान रही है। लिफाफा व्यापारी याशिक सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अहमदगढ़ का रहने वाला है। आज वह झंडू टावर के पास ICICI बैंक (ICICI Bank) में लोन की किस्त जमा करवाने स्विफ्ट कार में आया था।
जब वह लोन की किस्त जमा करवाने के बारे में पूछने बैंक के अंदर गया तो बैंक कर्मचारियों ने उसे दूसरी ब्रांच में जाने को कहा। इससे पहले भी उसने किसी दूसरी बैंक में पैसे जमा करवाए थे।
बैग गायब था
यशिक मुताबिक उसने जब दूसरे बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए कार की सीट के नीचे देखा तो उसका लैपटॉप वाला बैग गायब था। सिंगला ने कहा कि उसका बैग कोई व्यक्ति चुरा कर ले गया। उसके बैग में लैपटॉप, कुछ कागजात और करीब 14 लाख रुपए की नगदी थी। उसे शक है कि गाड़ी का ताला खोल कर शातिर चोर बैग चुरा कर ले गया है। गाड़ी का शीशा कोई और नहीं बदमाशों ने तोड़ा।
उधर, दूसरी तरफ पुलिस चौकी मिल्लर गंज की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस मुताबिक मामला संदिग्ध है। इलाके में लगे सीसीटीवी की फूटेज चेक करने के बाद ही चोरी की असल सच्चाई सामने आ सकेगी। कार में दो युवक बैंक आए है।