डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में नैशनल हाईवे (National Highway) और रेलवे लाइन के बीच बने होटल मैरिटन (Mariton Hotel, Jalandhar) का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मैरिटन होटल (Mariton Hotel) को अब रेलवे विभाग ने नोटिस जारी किया है। होटल मैरिटन (Mariton Hotel) के पास रेलवे की एनओसी नहीं है, जिससे होटल पर कभी भी रेलवे बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह अरोड़ा ने रेलवे विभाग (Indian Railway) से आरटीआई (RTI) के जरिए होटल मैरिटन (Mariton Hotel) को जारी किए गए एनओसी (NOC) के बारे में जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में रेलवे ने जानकारी दी है कि होटल मैरिटन (Mariton Hotel) को रेलवे की तरफ से एनओसी नहीं जारी की गई है।

Mariton Hotel के मालिक को नोटिस
रेलवे के मुताबिक होटल मैरिटन (Mariton Hotel) के मालिक को तीन बार नोटिस जारी किया जा चुका है। बावजूद इसके होटल मालिकों ने कोई संतोषजनक जवाब रेलवे को नहीं दिया है। जिससे रेलवे होटल मैरिटन (Mariton Hotel) के खिलाफ कभी भी बड़ी कार्रवाई कर सकता है।
हैरानी की बात तो यह है कि बगैर रेलवे के एनओसी के होटल मैरिटन (Mariton Hotel) का नक्शा कैसे पास हुआ और इसे कंपलीशन सर्टिफिकेट कैसे मिल गया। बिल्डिंग बायलाज के अनुसार बिना एनओसी के न तो नक्शा पास हो सकता है और न ही इस होटल को कंपलीशन सर्टिफिकेट मिल सकता है।

नक्शा, प्लान और कंपलीशन सर्टिफिकेट की जांच हो
करणप्रीत सिंह अरोड़ा ने नगर निगम के कमिश्नर से मांग की है कि होटल मैरिटन (Mariton Hotel) का नक्शा, प्लान और कंपलीशन सर्टिफिकेट की जांच करवाई जाए। क्योंकि बगैर एनओसी के होटल बनना संभव नहीं है, जो कि रेलवे विभाग ने जारी ही नहीं की है।
आपको बता दें कि यह होटल शुरू से ही विवादों में रहा है। पहले नक्शा पास करवाने के नाम पर लाखों रुपए की रिश्वत मामले में बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी का नाम जुड़ता रहा, बाद में यहां कई ब्रांचों ने छापेमारी की। इसके बाद मालिकों में विवाद खड़ा हो गया। जिससे इस होटल के दो पार्टनर बाहर हो गए।
Mariton Hotel को जारी नोटिस




