Post Workout Meal: इन फूड्स की मदद से आप स्वाद के साथ फिटनेस का भी रख सकते ख्याल

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Post Workout Meal

डेली संवाद, नई दिल्ली। Post Workout Meal: सुबह की सैर, योग, जिम… और भी न जाने क्या-क्या! जी हां फिटनेस (Fitness) के लिए लोग फिजिकल एक्टिविटीज के कई तरीके अपनाते हैं। अपनी सेहत को लेकर सजग रहने वाले लोग अक्सर एक्सरसाइज, योग (Yoga) और अन्य फिजिकल एक्टिविटीज को अपने रूटीन का हिस्सा बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

ये एक्टिविटीज शरीर को हेल्दी रखने में खास भूमिका निभाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्कआउट के बाद ऐसा क्या खाना चाहिए जिससे आप जिम में की गई इस मेहनत का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकते हैं?

हेल्दी नाश्ते से होती

हम सभी जानते हैं कि फिटनेस फ्रीक लोगों के दिन की शुरुआत एक हेल्दी नाश्ते से होती है, लेकिन अगर आप नियमित रूप से एक्सरसाइज करते हैं, तो आपको वर्कआउट के बाद के वाली डाइट पर भी खास ध्यान देने की जरूरत होती है।

एक्सरसाइज के दौरान शरीर बहुत सारी एनर्जी खर्च करता है और इसकी कमी को भरना भी बहुत जरूरी है। वर्कआउट के बाद खाने से शरीर को कई जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं, जो मांसपेशियों की मरम्मत और विकास में मदद करते हैं। इसके अलावा, यह शरीर को एनर्जी देते हैं और थकान को कम करते हैं।

साबुत अनाज की रोटी और दालें

वर्कआउट करने के बाद साबुत अनाज की रोटी के साथ दाल का सेवन काफी फायदेमंद हो सकता है। ये बेहतर रिकवरी के लिए एंटी ऑक्सीडेंट और पोषक तत्वों का अच्छा सोर्स है। इस तरह की रोटियां कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होती है।

इसके साथ अरहर, चने, मूंग और मसूर जैसी दालें प्रोटीन और मिनरल जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं। जो आपका पेट भरने के साथ-साथ वेट लॉस में मदद करती हैं, क्योंकि इन्हें खाने से काफी देर तक आपको भूख नहीं लगती और ओवरईटिंग से आप बच जाते हैं।

Dry Fruits
Dry Fruits

ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits)

वर्कआउट करने के बाद काजू, बादाम, और अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से मांसपेशियों की रिकवरी और एनर्जी को बढ़ाने में मदद मिलती है। ये ड्राई फ्रूट्स कैल्शियम, विटामिन, फाइबर, ओमेगा 3 फैटी एसिड और फ्लेवोनॉयड्स से भरपूर होते हैं। जो हमारे शरीर को फिट और तंदुरुस्त बनाए रखने में मददगार होते हैं। इसलिए जिम के बाद इनका सेवन कर सकते हैं।

ओट्स (Oats)

ओट्स शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद है। ये प्रोटीन, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट का बेहतरीन विकल्प है। इसके सेवन से लंबे समय तक इंस्टेंट एनर्जी और पेट के भरे होने का एहसास बना रहता है। इसलिए वर्क आउट करने के बाद आप इसे खा सकते हैं।

Oats
Oats

सीड्स (Seeds)

अलसी बीज, कद्दू के बीज, तिल, और चिया सीड्स में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है। इसलिए इनके सेवन से शरीर को पर्याप्त पोषण मिलेगा साथ ही शरीर को फिट, हेल्दी और एक्टिव बनाए रखने में मदद मिलेगी।

चने (Chickpeas)

वर्कआउट करने के बाद कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर चने का सेवन करने से मांसपेशियों की जल्दी ही रिकवरी होती है और दिनभर की एनर्जी भी मिलती है। अगर बात अंकुरित चने की करें तो और यह और भी ज्यादा फायदेमंद होते हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर के वार्ड-20 से कांग्रेस प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान ने राजिंदर बेरी के साथ दाखिल... Punjab News: स्पीकर संधवां ने केंद्र से किसानों की मांगों का तुरंत समाधान करने की अपील Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया Municipal Corporation Election: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, पढ़ें लिस्ट Power Cut: पंजाब के इस इलाके में कई दिन तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद Diljit Dosanjh: पंजाबी गायक दोसांझ को लेकर बड़ी खबर, नोटिस जारी Punjab News: निपटा ले जरुरी काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक Good News: विदेश जाने वालों के लिए अच्छी खबर, नए साल से मिलेगा ई-वीजा Weather Punjab Today: पंजाब के 17 जिलों में आज फिर जारी हुआ अलर्ट, जाने वजह Municipal Corporation Election: जालंधर के पूर्व मेयर जगदीश राजा का डिमोशन? बेरी के डर से कांग्रेस छो...