Jalandhar News: हर पिंड मे रहने वाले 70 साल के हर बुजुर्ग को मिलेगा फ्री इलाज का लाभ

Daily Samvad
3 Min Read
Every elderly person above 70 years of age living in every village will get the benefit of free treatment worth lakh

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: भाजपा की केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा देश के 70 साल एवं उसके ऊपर हर बुज़ुर्ग के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अधीन 5 लाख का फ्री इलाज केंद्र सरकार द्वारा करवाने वाले आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने का विशेष कैंप कैंट विधानसभा के जंडियाला इलाके मे पंच सुरेंद्र मेहन के कार्यालय मे NRI सैल पंजाब भाजपा को-कन्वीनर जस जोहल की अध्यक्षता मे लगाया गया।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

इस कैंप मे कैंट विधानसभा प्रभारी भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, मंडल भाजपा प्रधान जॉर्ज सागर, आई.टी सैल की जिला कन्वीनर दीपाली बागड़िया विशेष रूप से शामिल हुए।

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

भाजपा टीम को बधाई दी

इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी अशोक सरीन हिक्की ने लोकहित मे बजुर्गो के लिए लगे आयुष्मान कैप लगाने के लिए जंडियाला भाजपा टीम को बहुत बधाई देते हुए कहा देश के हर पिंड में रहने वाले हर नागरिक को सुरक्षा, सुविधा, रोजगार देकर देश को तरक्की की तरफ लेकर जाने का कार्य भाजपा की केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेत्रत्व मे कर रही है।

जिसको लेकर देश के किसान, जवान, व्यापारी, कर्मचारी, महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग को आत्मनिर्भर बना मजबूत करने के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ प्रधामंत्री आयुष्मान, आवास योजना समेत सैंकड़ो स्कीमों के अधीन करोड़ो लोग लाभ ले रहे है।

कैंप ज़ारी रहेगा

सरीन ने कहा कैंट विधानसभा के जंडियाला इलाके के आसपास के सारे पिंडों मे मोदी सरकार के आयुष्मान कार्ड बनने शुरू हो गये है। अब जंडियाला मे जालंधर चौंक पर पंच सुरेंद्र मेहन के कार्यालय मे जस जोहल की देखरेख मे निरंतर कैंप ज़ारी रहेगा। जो भी लोग अपना कार्ड बनवाना चाहते है वो कार्यालय जाकर बनवा सकते है।

इस कैंप के बारे मे जानकारी देते पंच सुरेंद्र मेहन ने बताया पहली बार इलाके मे लगे शिवर मे अपार सिंह, बलबीर सिंह अमरजीत सिंह, राज कुमार, पुष्पा मेहन, कुलदीप कौर समेत 50 बजुर्गो ने अपने कार्ड बनवाये है।

ये रहें मौजूद

इसलिए अब जंडियाला, लखनपाल, सुनरखुर्द, धनी पिंड, जमशेर, नथेवाल समेत हर पिंड मे रहने वाले 70 साल के हर बजुर्ग को 5 लाख के फ्री इलाज का लाभ मिलेगा ताकि हमारे इलाके मे कोई इलाज करवाने मे बेबस मजबूर ना रहे। इस मौके पर भाजपा सचिव मधु शर्मा, गुरदेव कौर, दर्शना देवी, पवन मेहन, प्रमोद कुमार, सुमित शर्मा, शिव गुप्ता, दविंद्र कुमार, जसवीर जस्सी, राजेंद्र कुमार, कुलविंदर कौर आदि इलाके के लोग हाजिर थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *