Punjab News: बीएसएफ ने 32वां दशमेश हॉक्स ऑल इंडिया हॉकी फेस्टिवल जीता

Daily Samvad
3 Min Read
BSF wins 32nd Dashmesh Hawks All India Hockey Festival
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, रूपनगर/चंडीगढ़। Punjab News: युवा पीढ़ी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए खेलों को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए हॉक्स क्लब पिछले 50 वर्षों से क्षेत्र के युवाओं को खेलों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

ये विचार पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने रूपनगर के हॉक्स स्टेडियम में चल रहे 32वें दशमेश हॉक्स ऑल इंडिया हॉकी (All India Hockey) फेस्टिवल के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। इस मौके पर उन्होंने बीएसएफ की विजेता टीम को 1.25 लाख रुपये और उपविजेता सीआरपीएफ टीम को 75 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया।

BSF wins 32nd Dashmesh Hawks All India Hockey Festival

हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि एडवोकेट एसएस सैनी, महासचिव, का राष्ट्रीय स्तर का हॉकी टूर्नामेंट आयोजित करवाने और लगातार इस टूर्नामेंट को जारी रखने का प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने इस आयोजन में योगदान और इनामी राशि प्रदान करने के लिए स हरदीप सिंह चीमा, एमडी, चीमा बॉयलर की प्रशंसा की।

खेलों को बढ़ावा

जिला रूपनगर में खेलों को बढ़ावा देने की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि आदर्श स्कूल लोधीपुर में 2.5 करोड़ रुपये की लागत से हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा, श्री आनंदपुर साहिब में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज, कीरतपुर साहिब में फुटबॉल एस्ट्रोटर्फ मैदान, नंगल में फुल-लेंथ इंडोर स्विमिंग पूल और रूपनगर में आधुनिक स्विमिंग पूल का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हॉक्स क्लब की प्रेरणादायक पहल से प्रभावित होकर उन्होंने पहले भी 10 लाख रुपये का अनुदान जारी किया था और आवश्यकता पड़ने पर और अनुदान जल्द ही जारी किया जाएगा।

BSF wins 32nd Dashmesh Hawks All India Hockey Festival
BSF wins 32nd Dashmesh Hawks All India Hockey Festival

ये रहें मौजूद

जिक्र योग्य है कि मैच की शुरुआत एसएसपी रूपनगर सरदार गुलनीत सिंह खुराना और श्री हरदीप सिंह चीमा एम डी चीमा ने टीमों का परिचय कराकर मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान ओलंपियन राजपाल सिंह हुंदल, एसपी रूपनगर, ओलंपियन धर्मवीर सिंह, डीएसपी पंजाब पुलिस, और अन्य हस्तियां भी उपस्थित थीं।

इस मौके पर रंग-बिरंगे गुब्बारे और शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाए गए। समारोह में लोक गायक जस मियांपुरी, जग्ग सिद्धू और पंजाबी अभिनेता हरबी संधा ने दर्शकों का मनोरंजन किया। साथ ही, पंजाब पुलिस फिल्लौर और हरियाणा होम गार्ड के बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी।

आरटीओ गुरविंदर सिंह जौहल, तेजइंदर कौर चीमा, सतबीर सिंह चीमा, सेवानिवृत्त एआईजी जसवीर सिंह राय, और कमेंट्री टीम के प्रोफेसर मख्खन सिंह हकीमपुर व बीरा रेलमाजरा भी इस आयोजन में उपस्थित थे।



















Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *