डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब से फायरिंग (Firing) होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, बठिंडा (Bathinda) में अकाली दल (Akali Leader) के एक नेता के घर पर बाइक सवार तीन युवकों द्वारा फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। देर रात हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। अकाली दल नेता का भाई भी राजनीति में सक्रिय है और कांग्रेस से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात करीब 11 बजे एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने कांग्रेस महासचिव किरणजीत सिंह गहरी और अकाली दल के वरिष्ठ नेता जगदीप सिंह गहरी के घर पर फायरिंग की। अज्ञात युवकों द्वारा नेताओं के घर पर गोली चलाए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई है।

पुलिस ने की जांच पड़ताल
मीडिया से बातचीत करते हुए अकाली दल नेता जगदीप सिंह गहरी ने बताया कि देर रात करीब 11 बजे एक बाइक पर तीन युवक आए और उनके घर पर फायरिंग करके फरार हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना थर्मल के एसएचओ सुखविंदर सिंह ने कहा कि, कुछ समय पहले अकाली दल नेता के बेटे का कुछ युवकों से विवाद हुआ था, जिन्होंने फायरिंग की। उन्होंने बताया कि बाइक सवार नौजवान ने तीन से चार राउंड फायर किए हैं। हमारी तरफ से मामला दर्ज कर अगली करवाई शुरू कर दी गई है। तीन नौजवानों में से दो की पहचान हो चुकी है, तीसरे की हम कर रहे हैं।


