डेली संवाद, कनाडा। Canada Study Permit: कनाडा (Canada) और भारत (India) की बीच बढ़ते तनाव के कारण भारतीयों खासकर पंजाबियों का वीजा (Visa) कनाडा सरकार (Government of Canada) रिजैक्ट कर रही है। कनाडा की यूनिवर्सिटीज में 4 लाख से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
कनाडा (Canada)) अपनी हाई-क्वालिटी एजुकेशन और यूनिवर्सिटीज की वजह से हर साल बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों को आकर्षित करता है। किसी भी देश में पढ़ने के लिए स्टडी परमिट की जरूरत पड़ती है। ठीक ऐसा ही कनाडा के साथ भी है, जहां यूनिवर्सिटी में एडमिशन के बाद पढ़ने जाने के लिए स्टडी परमिट हासिल करना होता है।
स्टडी परमिट एप्लिकेशन रिजेक्ट
कनाडा और भारत के बीच तनाव के चलते इस साल स्टडी परमिट बड़ी संख्या में रिजेक्ट किए जा रहे हैं। ऐसे में छात्रों के लिए उन वजहों को जानना बेहद जरूरी है, जिनके चलते स्टडी परमिट एप्लिकेशन रिजेक्ट हो जाते हैं। अगर आपको रिजेक्शन के कारण पता चल जाएंगे तो आप उन्हें अपने एप्लिकेशन में दोहराने से बचेंगे, जिससे स्टडी परमिट मिलने का चांस भी बढ़ जाएगा।
फंड होने का सबूत
कनाडा में पढ़ने के लिए जरूरी फंड नहीं होने या पढ़ाई के लिए पर्याप्त पैसा होने का सबूत नहीं दिखाने पर स्टडी परमिट एप्लिकेशन रिजेक्ट कर दिया जाता है। ‘इमिग्रेशन, रेफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा’ यानी IRCC को ये दिखाना होगा कि आपके पास कनाडा में रहने, पढ़ाई की फीस और यात्रा का खर्च उठाने के लिए पर्याप्त पैसे हैं। कनाडा के स्टडी परमिट के लिए ट्यूशन फीस और यात्रा खर्च के अलावा अकाउंट में 20,635 कनाडाई डॉलर होने की जरूरत होती है।
कनाडा छोड़कर अपने देश लौट जाएंगे
स्टडी परमिट के लिए इंटरव्यू के दौरान इमिग्रेशन ऑफिसर को यकीन दिलाने की जरूरत होती है कि आप पढ़ाई पूरी करने के बाद कनाडा छोड़कर अपने देश लौट जाएंगे। अमूमन ये साबित करने के लिए आपको अपने देश के साथ मजबूत रिश्तों का सबूत देना होता है। जैसे आपके देश में आपकी संपत्ति, परिवार या जरूरी काम होना, जिसके लिए आपको पढ़ाई के बाद कनाडा छोड़ना होगा।
स्टडी परमिट एप्लिकेशन के लिए बेहद जरूरी
लेटर ऑफ एक्सप्लेनेशन आपके स्टडी परमिट एप्लिकेशन के लिए बेहद जरूरी होता है। इसमें आपको ये बताना होता है कि आपने पढ़ाई के लिए किसी खास कॉलेज या कोर्स को ही क्यों चुना। साथ ही साथ आपको ये बताना होता है कि आप कनाडा में क्यों पढ़ना चाहते हैं। यह लेटर देना जरूरी नहीं है, लेकिन IRCC इसे देने की सलाह देता है। मगर कई बार लोग इसे अच्छे से लिखकर नहीं देते हैं, जिससे उनका एप्लिकेशन रिजेक्ट हो जाता है।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स मिसिंग
अगर आपका स्टडी परमिट एप्लिकेशन अधूरा है तो इसके आधार पर ही आवेदन रिजेक्ट हो जाता है। कई बार आवेदक जरूरी डॉक्यूमेंट्स को इसमें शामिल नहीं करते हैं। एप्लिकेशन अधूरा होने की स्थिति में IRCC उसे प्रोसेस नहीं करता है और वापस भेज देता है। आपसे अधूरी जानकारी को पूरा कर फिर से आवेदन करने के लिए कहा जा सकता है। फीस नहीं भरने पर भी आवेदन रिजेक्ट हो जाता है।
एडमिशन लेटर को वैलिडेट न करवाना
1 दिसंबर 2023 से, नए अंतरराष्ट्रीय छात्रों को स्टडी परमिट के लिए अप्लाई करने से पहले अपने ‘लेटर ऑफ एडमिशन’ (LOA) को ‘डेजिग्नेटेड लर्निंग इंस्टीट्यूशन’ (DLI) से वैलिडेट करवाना होगा। यह काम स्टडी परमिट के लिए अप्लाई करने के बाद किया जाता है। DLI के पास IRCC के ऑनलाइन पोर्टल पर LOA को वैलिडेट करने के लिए 10 दिन का समय होता है। अगर समयसीमा के भीतर LOA को वैलिडेट नहीं किया जाता है, तो IRCC आवेदन रिजेक्ट कर देता है।