डेली संवाद, नई दिल्ली। ED Raid: ईडी (ED) की टीम पर हमला हुआ है। ये हमला उस वक्त हुआ, जब ईडी (ED) की टीम एक फार्म हाउस में छापेमारी करने पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक दिल्ली (Delhi) के बिडवासन इलाके में ईडी की टीम पर हमला किया गया। हमले के बाद वहां अफरातफरी मच गई।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
जानकारी के मुताबिक पुष्पांजलि में एक फार्म हाउस पर साइबर क्राइम के मामले को लेकर ईडी की टीम रेड करने गई थी। इसी दौरान ईडी की टीम पर हमला किया गया। बताया गया कि फार्म हाउस का नाम एके फॉर्म है। वहीं, इस हमले में चार-पांच लोगों को चोट आई है। उधर, घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
चार को पकड़ लिया गया
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिस समय ईडी की टीम फार्म हाउस में पहुंची तो यहां पर पांच लोग थे। उन्होंने टीम पर हमला किया। इनमें से चार को पकड़ लिया गया है और एक भागने में कामयाब हो गया है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह कौन से थाने के अंतर्गत आता है।
पुलिस के अनुसार, हमले के दौरान कुर्सी भी उठाकर मारी गई है। पुलिस को मौके पर टूटी हुई कुर्सी मिली हैं। बता दें कि फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला करने वाले कौन थे।