डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: NIA Raid in Jalandhar- जालंधर (Jalandhar) से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर (Jalandhar) में NIA की टीम ने छापे मारा है। इससे पहले एनआईए (NIA) की टीम ने पंजाब (Punjab) के कई शहरों में छापेमारी कर इंटरनैशनल गैंगस्टर के संबंध में कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
जानकारी के मुताबिक NIA की टीम ने शहर में पड़ते इलाका कैंट (Jalandhar Cantt) और नार्थ (Jalandhar Narth) इलाके में कुछ स्थानों पर रेड की है, जहां से काफी सारे दस्तावेजों को जब्त किया है। यह रेड गैंगस्टरों के संबंध में है। फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

अमन नगर में रेड
जानकारी अनुसार एनआईए (NIA) की टीम ने सोढल एरिया के साथ लगते अमन नगर में रेड की है। इस रेड की जानकारी पुलिस के बड़े अधिकारियों तक को भी नहीं दी गई। बेहद गोपनीय तरीके से की गई इस रेड में जालंधर के कुछ गैंगस्टरों को ढूंढते हुए एनआईए टीम जालंधर तक पहुंच गई।
कार्रवाई को गुप्त रखा गया
सूत्रों के मुताबिक मामला इंटरनैशनल गैंगस्टरों से जुड़ा होने के कारण इस कार्रवाई को गुप्त रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि एनआईए टीम की रेड एक ही समय अमन नगर के साथ-साथ जालंधर कैंट एरिया के साथ लगते एरिया में भी की गई।


