Punjab News: 90 करोड़ की लागत वाली लिफ्ट सिंचाई योजना छह महीनों में पूरी होगी- कैबिनेट मंत्री

Mansi Jaiswal
6 Min Read
Lift irrigation scheme costing Rs 90 crore will be completed in six months

डेली संवाद, श्री आनंदपुर साहिब/ चंडीगढ़। Punjab News: विधान सभा हलका श्री आनंदपुर साहिब (Sri Anandpur Sahib) के अधीन आने वाली नीम पहाड़ी इलाके चंगर के गांवों में सिंचाई के लिए नहरी पानी पहुँचाने के लिए लिफ्ट सिंचाई योजना का आज कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) द्वारा नींव पत्थर रखा गया।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

90 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट का नींव पत्थर चंगर की राजधानी के रूप में जाने जाने वाले समलाह गांव में रखा गया। यह लिफ्ट सिंचाई योजना पंजाब राज्य की अब तक की सबसे बड़ी योजना है।

Punjab Information and Public Relations and School Education Minister Harjot Singh Bains
Harjot Singh Bains

पानी की कमी वाली समस्या दूर करनी

इस मौके पर इक्ट्ठ को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री और हलका विधायक हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि जब वे पहली बार इस इलाके में आए थे, तो उन्होंने यह अपने मन में इच्छा धारण की थी कि जब भी परमात्मा ने ताकत बख्शी, तो चंगर के गांवों की पानी की कमी वाली समस्या दूर करनी है।

उन्होंने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी है कि परमात्मा ने मेरे मन की इच्छा पूरी कर दी है। उन्होंने कहा कि इस लिफ्ट सिंचाई योजना के लिए 23 विभागों और केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद इस योजना पर आज काम शुरू हो सकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से अनुमति लेने में ही डेढ़ साल से अधिक समय बीत गया।

उन्होंने बताया कि 10 पंप सेट के माध्यम से चंगर के इलाके में खेती की अधीन 3300 एकड़ रकबे को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को छह महीने में पूरा किया जाएगा।

पानी की सुविधा ना मिलने के कारण

इस मौके पर एक दर्जन से अधिक गांवों के भारी और प्रभावशाली इक्ट्ठ को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों से इस इलाके के लोग सिंचाई के लिए पानी जैसी बुनियादी सुविधा ना मिलने के कारण दुख में हैं।

उन्होंने कहा कि चंगर के गांवों में पानी ना होने के कारण चंगर के वासियों को गर्मी के मौसम में अपने घर और खेत छोड़कर पानी के लिए श्री आनंदपुर साहिब से निकालकर सतलुज के नजदीकी क्षेत्रों में ले जाना पड़ता है, और पीछे रही फसलों को जंगली और आवारा पशु खराब कर देते हैं जिस कारण किसानों को हर साल नुकसान उठाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि मेरा चंगर के खेतों तक पानी पहुँचाने का सपना साकार हो गया है और चंगर इलाके को अच्छा इलाका बनाने के लिए इसकी तस्वीर और यहाँ रह रहे लोगों की किस्मत बदलने के लिए 300 करोड़ रुपये की एक और योजना तैयार की जा रही है, जिससे हर घर तक पीने का साफ पानी और इलाके के खेतों में तार लगाने की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रोजेक्ट संबंधी वर्ल्ड बैंक के साथ बातचीत चल रही है जिसके जल्द पूरा होने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि चंगर के इलाके में दो दशकों से बंद पड़े चार गहरे ट्यूबवेल फिर से चालू किए गए हैं और दो और नए ट्यूबवेल लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि चंगर के इलाके लखेड़ में देश का सबसे बेहतरीन स्कूल ऑफ हैपीनेस बनाया जा रहा है, जहां प्राथमिक स्तर तक की विद्या मिलेंगी।

प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा

श्री हरजोत बैंस ने कहा कि कीरतपुर साहिब में 2.50 करोड़ रुपये की लागत से प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है, हलके के सभी आम आदमी क्लिनिक सफलतापूर्वक सेवाएँ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश – पंजाब सीमा से लगा नीम पहाड़ी इलाका प्राकृतिक सौंदर्य की मुँह बोलती तस्वीर है।

आज तो पहले किसी भी प्रतिनिधि ने इस इलाके की प्रगति और खुशहाली पर प्रयास नहीं किए, अपितु इन लोगों को पिछड़ा ही रहने दिया, जबकि प्राकृतिक स्रोतों से भरपूर सूबे का सबसे सुंदर इलाका पर्यटन हब के रूप में विकसित हो सकता था, हम इसलिए काम शुरू कर दिए हैं।

योजना तैयार की जा रही

खालसा के जन्म स्थान और गुरु साहिबान की चरण स्पर्श प्राप्त पवित्र धरती श्री आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब से अलावा माता श्री नैणा देवी की पहाड़ियों के नजदीक इस इलाके को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए योजना तैयार की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अगले दो सालों में यह इलाका पंजाब का सबसे सुंदर और खुशहाल इलाका बन जाएगा, जहां सारी सड़के कम से कम 18 फुट चौड़ी होंगी। उन्होंने कहा कि हम वर्तमान समय कई सड़कों को चौड़ा कर रहे हैं, पुलों का निर्माण हो रहा है और विकास की रफ्तार को और गति दी जा रही है। इस सिंचाई योजना प्रोजेक्ट के लिए मुफ्त जमीन देने वाले परिवारों का कैबिनेट मंत्री द्वारा विशेष सम्मान भी किया गया।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह Farmer Protest: जालंधर में रेल रोको आंदोलन, ये ट्रेनें प्रभावित Jalandhar News: MLA कोटली के भांजे की हत्या मामले में पुलिस के हाथ लगे आरोपी Punjab News: स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर, एक्जाम पोस्टपोन Holiday News: पंजाब में छुट्टी की घोषणा, जारी हुआ आदेश; पढ़ें Punjab News: पंजाब के अस्पताल में इनकम टैक्स की रेड, मची भगदड़ Jalandhar News: जालंधर में कांग्रेसी MLA के भांजे को हमलावरों ने बुरी तरह पीटा, हत्या; जाने पूरा माम... Daily Horoscope: परिवार आपके पक्ष में रहेगा, मान-सम्मान में होगी वृद्धि; पढ़ें राशिफल Aaj ka Panchang: आज अखुरथ संकष्टी चतुर्थी, गणपति बप्पा की करें पूजा; पढ़ें पंचांग Jalandhar News: वार्ड- 20 के कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान के लिए उमा बेरी ने घर-घर मांगे वोट, ...