डेली संवाद, अमृतसर। Sukhbir Badal: पंजाब (Punjab) में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले नारायण सिंह चौड़ा (Narain Singh Chaura) की पत्नी का पहला बयान सामने आया है। नारायण सिंह चौड़ा (Narain Singh Chaura) की पत्नी ने मीडिया (Media) के सामने आकर बड़े खुलासे किए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
उसकी पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी सुबह करीब 10.30 बजे किसी से मिली। उन्होंने बताया कि नारायण सिंह चौड़ा (Narain Singh Chaura) सुबह करीब साढ़े छह बजे एक कार्यक्रम में जाने की बात कहकर घर से निकले थे। उसे नहीं पता था कि वह श्री हरमंदिर साहिब गए हैं। उन्होंने बताया कि उसके दो बेटे हैं और दोनों वकील हैं।

कौन है नारायण सिंह चौड़ा
नारायण सिंह चौड़ा (Narain Singh Chaura) बब्बर खालसा आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है, जो चंडीगढ़ (Chandigarh) जेल ब्रेक कांड का भी आरोपी है। साल 2024 में जेल तोड़कर 4 आतंकी खालिस्तानी फरार हो गए थे। आरोप है कि इस कांड में नारायण सिंह चौड़ा (Narain Singh Chaura) ने मदद की थी। लंबे समय से जेल में रहने के बाद चौड़ा बेल पर आया था।

पुलिस का यह भी कहना है कि नारायण सिंह चौड़ा (Narain Singh Chaura) पर अमृतसर के सिविल लाइंस थाने में कई केस दर्ज है। वह अमृतसर, तरनतारन और रोपड़ जिलों में गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत मामलों में भी आरोपी है।
बादल पर क्या है आरोप?
सुखबीर बादल और उनकी कैबिनेट के खिलाफ अकाल तख्त ने दोष साबित किया है। आरोप है कि बादल ने ईशनिंदा के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम हीम को माफी दिलवाने में मदद की है।

इसके लिए बादल ने राम रहीम के खिलाफ शिकायत वापस लेने में अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया। श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में कार्रवाई भी नहीं की और संगत के पैसे से राजनीतिक विज्ञापन दिलवाया था। डीजीपी सुमेध सैनी की नियुक्ति को धार्मिक रूप से गुनाह करार दिया है।






