Weather Today: पहाड़ों में बर्फबारी से पारा शून्य के नीचे पहुंचा, हिमपात के कारण कई रास्ते बंद, पंजाब-दिल्ली में ठंड की शुरूआत

Daily Samvad
4 Min Read
leh snowfal

डेली संवाद, नई दिल्ली/चंडीगढ़। Weather Today: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और कश्मीर (Kashmir) में बर्फबारी के बाद शीत लहर ने जोर पकड़ लिया है, जिससे कई रास्तों को बंद कर दिया गया। कश्मीर घाटी में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। जिससे वहां कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। वहीं, पंजाब (Punjab) और दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत में अभी ठंड के आसार नहीं दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में कड़ाके की ठंड के लिए अभी कुछ हफ्ते का इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं, कश्मीर, लद्दाख (Laddakh) में ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के बाद शीतलहर तेज हो गई है। कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में रात का तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है।

Weather Update
Weather Update

गुलमर्ग में तापमान शून्य

मौसम विभाग के मुताबिक श्रीनगर (Shrinagar) में तापमान शून्य से 2.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम सबसे ठंडा रहा जहां रात में तापमान शून्य से 4.8 डिग्री नीचे रहा, मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही ला नीना के प्रभाव की चेतावनी दे दी है। गुलमर्ग न्यूनतम तापमान -2.9 डिग्री सेलसियस के साथ घाटी का सबसे ठंडा क्षेत्र बना रहा।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 10 दिसंबर तक कुछ स्थानों पर हलकी बर्फबारी व बारिश की संभावना को छोड़ घाटी में मौसम के मिजाजों में कोई विशेष परिवर्तन न आने की भविष्यवाणी कर रखी है।

Rohtang News
Rohtang News

हिमाचल में हिमपात के आसार

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आठ दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होगा। चार दिन प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात व मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है। हालांकि इससे पहले तीन दिन मौसम साफ रहेगा। ऐसे में किसानों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

प्रदेश में बुधवार को मौसम साफ रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहुल-स्पीति के ताबो में -6.4 और सबसे अधिक ऊना में 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Weather Kashmir
Weather Kashmir

जिस्पा से आगे बंद रहेगी आवाजाही

पर्यटकों को लाहुल के जिस्पा और कोकसर से आगे भेजने की योजना तैयार करने के लिए लाहुल-स्पीति प्रशासन ने लेह व कारगिल प्रशासन के साथ वर्चुअल बैठक की। सात दिसंबर तक लेह-लद्दाख की ओर जाने की अनुमति प्रदान की गई है। लोग सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक जिस्पा से आगे जा सकते हैं। सात दिसंबर के बाद जिस्पा से आगे आवाजाही बंद होगी।

कोकसर से आगे ग्रांफू व काजा की ओर आवाजाही बंद करने का निर्णय हुआ। कुल्लू, मनाली आने वाले पर्यटक अब तीन दिन तक बर्फ देख सकते हैं। पर्यटन स्थल जिंगजिंगबार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। लाहुल-स्पीति प्रशासन ने अनुमति दी है।

दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध

दिल्ली में अभी कड़ाके की सर्दी दूर है। मौसम विभाग ने दिसंबर के पहले सप्ताह में ठंड बढ़ने की संभावना जताई थी लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। बुधवार को को दिल्ली का एक्यूआई “खराब” श्रेणी में 200 से ऊपर ही दर्ज किया गया। सोमवार को यह 280 था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 12 अंकों का और सुधार हुआ है।

स्विस ऐप आईक्यू एयर (IQair) पर यह 198 यानी “मध्यम” श्रेणी में दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार तक वायु गुणवत्ता “खराब” श्रेणी में रहने की उम्मीद है। 2011 से अब तक दिसंबर के पहले हफ्ते में मौसम का ऐसा मिजाज नहीं दिखा था।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *