डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी ही दुखदाई खबर सामने आ रही है। जालंधर (Jalandhar) के श्री गुरु रविदास चौक पर पीआरटीसी बस (PRTC Bus) ने महिला को कुचल दिया। इस हादसे में घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने चौक पर रास्ता बंद करके जमकर नारेबाजी की जिसके कारण भारी जाम लग गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
जानकारी के मुताबिक महिला को बठिंडा (Bathinda) जाने के लिए बस पकड़नी थी। इस दौरान चौक में उसने पीआरटीसी (PRTC) के बस को रुकने का इशारा किया, इतने में बस चालक ने बस को महिला के ऊपर चढ़ा दिया। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। हादसे में घायल महिला को ऑर्थोनोवा अस्पताल (Orthonova Hospital) में भर्ती किया गया।

श्री गुरु रविदास चौक पर रास्ता बंद
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने श्री गुरु रविदास चौक पर रास्ता बंद कर दिया। उन्होंने घटना के खिलाफ नारेबाजी की और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। इस दौरान जालंधर में भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचने में 2 घंटे का समय लग गया। पीसीआर कर्मियों ने सूचना दी और जांच अधिकारी महिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जांच शुरू की और कहा कि महिला के बयान के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।


