Punjab News: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले इमीग्रेशन कंपनी का मालिक गिरफ्तार, FIR दर्ज

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Fraud Travel Agent

डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: लोगों को विदेश (Aboard) भेजने का झांसा देकर उनसे ठगी (Fraud) करने के आरोप में पुलिस ने रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज साल्यूशंस कंपनी के मालिक सहित 6 आरोपियों के खिलाफ बनती अपराधिक धाराओं के तहत केस कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

यह गिरोह भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर उनसे बड़ी रकम ठग रहा था। सहायक पुलिस कप्तान सिटी-1 जयंती पुरी ने बताया कि थाना फेस-1, मोहाली में 3 दिसम्बर को 3 FIR दर्ज की गई थी।

मामले की जांच में पाया गया कि रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज साल्यूशंस के मालिक राकेश रखी और उनके 5 साथियों ने कई राज्यों के लोगों से करोड़ों रुपए ठगे हैं। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पहले ही कई मामले दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज साल्यूशंस के मालिक मोहाली निवासी राकेश रखी, चंडीगढ़ के इंदरजीत सिंह उर्फ लवी, जम्मू कश्मीर के रमनजीत सिंह, हिमाचल प्रदेश के गुरप्रीत सिंह, रोहित शर्मा और यू.पी. के प्रीतुष तिवारी के तौर पर हुई है।

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के दौरान एक मर्सिडीज कार चंडीगढ़ नंबर बरामद की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों पर पहले मोहाली, चंडीगढ़, हरियाणा, और हिमाचल प्रदेश में कई मामले दर्ज हैं।

सभी मामले धोखाधड़ी से संबंधित हैं। बता दें कि धोखाधड़ी के संबंध में मोहाली पुलिस के पास रूद्राक्ष इमीग्रेमशन कंपनी के खिलाफ 37 शिकायतों की जांच चल रही है पुलिस ने आरोपियों का रिमांड हासिल कर लिया है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *