डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Aggarwal) ने बताया कि नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन जिले के 139 वार्डों के लिए 698 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जालंधर (Jalandhar) नगर निगम के 85 वार्डों के लिए 448 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र भरे गए है।
इतने भरें गए नामांकन पत्र
इसी प्रकार नगर परिषद भोगपुर के 13 वार्डों के लिए 62, नगर परिषद गोराया के 13 वार्डों के लिए 53 और नगर परिषद फिल्लौर के वार्ड नंबर 13 के लिए 4 नामांकन पत्र भरे गए है।
जिला चुनाव अधिकारी ने आगे बताया कि नगर पंचायत बिलगा के 13 वार्डों के लिए 47 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र भरे गए है। नगर पंचायत शाहकोट के 13 वार्डों के लिए 81 उम्मीदवारों और नगर पंचायत मेहतपुर के वार्ड नंबर 5 के लिए 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे है।
21 दिसंबर को मतदान और मतगणना भी
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि चुनाव को उचित ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की गई है और चुनाव कर्मचारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर को होगी और 14 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी।