डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: शिरोमणी अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) ने आज कहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए राज्य के संसाधनों को लूटकर पंजाब को ईस्ट इंडिया कंपनी (EIC) की तरह चला रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
वरिष्ठ अकाली नेता यहां नगर निगम चुनाव लड़ रहे पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाबियों से पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के हित में अपनी क्षेत्रीय पार्टी का समर्थन करने की अपील की है। उन्होने कहा,‘‘ अकाली दल के पास राज्य का तेजी से विकास करने का एक सिद्ध ट्रैक रिकाॅर्ड है।

की ये अपील
आपने देखा है कि पिछले आठ सालों में कांग्रेस ओर अब आप सरकार के कार्यकाल के दौरान शहरों में बुनियादी ढ़ांचे की हालत कैसे खराब हुई है। मैं आपसे 2027 में एक उत्तरदायी और जिम्मेदार सरकार के लिए बुनियादी जमीन तैयार करने के लिए अकाली दल का समर्थन करने की अपील करता हूं।’’
सरदार मजीठिया ने दिल्ली के विधायक अरविंद केजरीवाल के बारे बोलते हुए कहा कि वे राज्य की सरकार रिमोट कंट्रोल से नही चला सकते। उन्होने कहा,‘‘ यह सरकार देश भर में आप को मजबूत करने के लिए पंजाब के संसाधनों को लूट रही है। आपने देखा है कि कैसे राज्य के सैंकड़ों करोड़ रूपये विज्ञापनों और तुच्छ नौटंकी पर खर्च किए गए हैं, जबकि नौजवानों को रोजगार तक नही दिया गया, कर्मचारियों को अभी तक पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) और मंहगाई भत्ते की घोषणा नही की गई है। यहां तक कि नागरिक बुनियादी ढ़ांचा जैसे सड़कें, सीवरेज और बिजली की हालत चरमरा गई है।’’

गैंगस्टरों पर लगाम लगाने के लिए
सरदार मजीठिया ने यह भी बताया कि कैसे कानून-व्यवस्था की स्थिति इस हद तक चरमरा गई है कि लोग अंधेरा होने के बाद अपने घर से बाहर निकलने से डरते हैं। उन्होने कहा,‘‘ पहले हमने टारगेट कीलिंग, अपहरण और जबरन वसूली देखी , अब हम दिन प्रतिदिन छीना झपटी की घटनाएं देख रहे हैं क्योंकि गैंगस्टरों पर लगाम लगाने के लिए कुछ भी नही किया गया है और आप विधायक ड्रग्ज माफिया को सरंक्षण दे रहे हैं।’’
सरदार मजीठिया ने बताया कि किस तरह पुलिस थानों पर श्रंखलावार विस्फोट किए जाने से पूरा बाॅर्डर क्षेत्र असुरक्षित हो गया है। उन्होने कहा,‘‘ सीमावर्ती क्षेत्र में स्थिति की गंभीरता को समझने के बजाय पंजाब पुलिस ने ग्रेनेड विस्फोटों को टायर फटने और इस तरह की घटनाअेां के रूप में पेश करने की कोशिश की है।

मान बेपरवाह हैं
अब स्थिति ऐसी हो गई कि राज्य के डीजीपी को पुलिस थानों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि इन सबके बावजूद मुख्यमंत्री भगवंत मान बेपरवाह हैं और वे कोई भी सुधारात्मक कदम उठाने में नाकाम रहे हैं।’’
अकाली नेता ने यह भी कहा कि लोग किसी भी काम के लिए आप सरकार पर विश्वास नही कर सकते। उन्होने कहा,‘‘इस सरकार ने पिछले ढ़ाई सालों में राज्य के कर्ज को एक लाख करोड़ रूपये से बढ़ाकर 3.75 लाख करोड़ कर राज्य को घाटे की ओर धकेल दिया है तथा इसके पास राज्य के विकास के लिए कोई पैसा नही है।’’ अकाली नेता के साथ वरिष्ठ अकाली नेता महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, शरणजीत सिंह ढ़िल्लों, रंजीत सिंह ढ़िल्लों, भूपिंदर सिंह भिंदा, एस.आर कलेर मौजूद थे।


