डेली संवाद, खन्ना। Punjab News: लुधियाना के खन्ना (Khanna) के मॉडल टाऊन समराला पर NRI का शव कार में छोड़कर महिला और उसके साथी फरार हो गया। जो क्लिनिक पर जांच कराने गए थे। इसके बाद वहां से घर तक छोड़ने के लिए युवक से मदद मांगी और बीच में छोड़कर भाग गए।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
कुलविंदर सिंह निवासी भड़ी ने बताया कि आज उनके क्लिनिक पर तीन लोग आए जिन्होंने कहा कि उनका साथी बीमार है, जांच करवानी है। जब उसने गाड़ी में ही व्यक्ति को चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। ये लोग दो कारों में आए थे।
महिला ने मॉडल टाऊन तक छोड़ने की मांगी मदद
इसके बाद उसे कहा गया कि उनमें से एक व्यक्ति को ही कार चलानी आती है। महिला रोते हुए कुलविंदर से कहने लगी कि उसकी मदद की जाए और खन्ना मॉडल टाऊन तक छोड़ा जाए। वह मदद करने के मकसद से कार चलाकर मॉडल टाऊन तक ले आया।
कुलविंदर ने बताया कि रास्ते में महिला उसे बता रही थी कि वे यूएसए से आए हैं। रास्ते में अचानक उसका पति गिर गया था और मौत हो गई। मॉडल टाऊन में उसे महिला ने बोला कि आप कार में रुको वह घर वालों को लेकर आती है। इसके बाद पौना घंटा तक महिला नहीं आई, तो उसे शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी।
कुछ दिन पहले अमेरिका से आया था खन्ना
डीएसपी कर्मजीत सिंह ने कहा कि मृतक की पहचान खन्ना के नरोतम नगर के रहने वाले एक एनआरआई नरेश सिंह मान के तौर पर हुई है। वह अमेरिका में रहता था और कुछ दिनों पहले ही खन्ना आया था। यह घटना खेड़ी नौध सिंह थाने की हद में हुई। वहां की पुलिस जांच कर रही है।